Sports News
Dream 11 Champions Trophy 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले जानें कौन-किस पर भारी? चौंका देंगे आंकड़े
Dream 11 Champions Trophy 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले जानें कौन-किस पर भारी? चौंका देंगे आंकड़े
Authored By: JP Yadav
Published On: Sunday, February 23, 2025
Updated On: Monday, February 24, 2025
India vs Pakistan Match Playing X1Champions Trophy 2025, IND vs PAK Dream11 Prediction Todays Match in hindi : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को टूर्नामेंट का सबसे रोचक और रोमांचक मुकाबला माना जा रहा है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 24, 2025
Dream 11 Champions Trophy 2025, IND vs PAK Dream11 Prediction Todays Match in hindi, India vs Pakistan Match Playing X1: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को सबसे रोचक और रोमांचक मुकाबला माना जा रहा है. दोनों देशों के करोड़ों फैन्स को इस मुकाबले का काफी लंबे समय से इंतजार था. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि दुबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीतती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, मेजबान पाकिस्तान को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा, क्योंकि वह अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुकी है. कुल मिलिाकर अगर इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम हारती है तो वह नॉकआउट की रेस से बाहर हो जाएगी. पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में करो या मरो वाली स्थिति है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अच्छा प्रदर्शन नहीं
पिछले एक दशक के दौरान भारत की टीम मजबूत हुई है, जबकि पाकिस्तान की टीम कमजोर. बावजूद इसके पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 135 मुकाबले खेल गए हैं. इनमें पाकिस्तान की टीम को 73 मैचों में जीत मिली है, जबकि टीम इंडिया ने सिर्फ 57 मैच जीते हैं. 5 मैचों में नतीजा नहीं आया है. चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो यहां भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रदर्शन ठीक नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 5 मैचों में पाकिस्तान की टीम ने 3 जबकि भारत को 2 में जीत मिली है.
दुबई में भारत का अच्छा रिकॉर्ड
रविवार (23 फरवरी, 2025) को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में भारत का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी है. दोनों टीमों के बीच अंतिम बार भिड़ंत 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. इसमें टीम इंडिया 10 विकेट से हारी थी. दुबई में भारत और पाकिस्तान में आखिरी बार 2018 में एशिया कप के दौरान भिड़ंत हुई थी, जिसमें दोनों ही मैच में पाकिस्तान हारा था.
IND vs PAK Match, भारत और पाकिस्तान
दिनांक: 23 फरवरी 2025
समय: 2 :30 PM
मैदान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
यह भी पढ़ें: Champion trophy schedule 2025: कहां-कैसे देखें चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले, क्या भारत के मैच में होगी बारिश?
भारत की संभावित प्लेइंग-11 (India Probable Playing-11)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing-11)
इमाम उल हक, उस्मान खान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 India vs Pakistan: 5 प्वाइंट्स में जानें कुलदीप यादव से क्यों डरते हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी ?