Sports News
Champions Trophy 2025 India vs Pakistan: 5 प्वाइंट्स में जानें कुलदीप यादव से क्यों डरते हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी ?
Champions Trophy 2025 India vs Pakistan: 5 प्वाइंट्स में जानें कुलदीप यादव से क्यों डरते हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी ?
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, February 22, 2025
Updated On: Monday, February 24, 2025
ICC Champions Trophy 2025: क्या कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैदान पर अपनी खोई हुई चमक वापस पा सकेंगे? जानने के लिए पढ़िये यह स्टोरी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 24, 2025
Champions Trophy 2025 India vs Pakistan : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शानदार शुरुआत 19 फरवरी को हुई. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इससे पाकिस्तान के खिलाड़ियों का मनोबल थोड़ा कमजोर है और ऐसी ही स्थिति में उसे अब टीम इंडिया के खिलाफ भिड़ना है.
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव का अच्छा रहा है प्रदर्शन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में रविवार (23 फरवरी) को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. इस महामुकाबले में सबकी निगाहें एक बार फिर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Chinaman bowler Kuldeep Yadav) पर होंगी. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक बतौर गेंदबाज कुछ 6 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन 6 मैचों में कुलदीप यादव ने 14.16 के औसत से 12 विकेट लिए हैं. इस तरह उनका इकॉनमी रेट भी 3.77 का है.
पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ाएंगे कुलदीप यादव
क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव (Indian Bowler) का प्रदर्शन अच्छा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी कुलदीप यादव से डरे हुए हैं. वजह यह है कि 6 मैचों के दौरान भारत का यह स्टार स्पिनर पिछले कुछ सालों में मैदान पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों लिए मुश्किल साबित हुआ है. कुलदीप यादव रविवार को एक बार फिर यही कारनामा दोहराना चाहेंगे. एक सच बात यह भी है कि चोट से उबरकर मैदान पर लौटे कुलदीप यादव का प्रदर्शन कुछ हद तक निराशाजनक रहा है. बावजूद इसके टीम इंडिया कुलदीप यादव पर दांव लगा सकती है.
आखिर क्यों डरते हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज
कुलदीप यादव अलग तरह के गेंदबाज हैं. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गुगली समेत अलग-अलग वेरिएशन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है. चुनौतीपूर्ण और अहम मौकों पर विकेट लेने की कुलदीप यादव विशेषता उन्हें सबसे अलग खड़ा करती है. यही वजह है कि कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित होते रहे हैं. रविवार को होने वाले मैच में भी उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Wedding Girlfriend : यूट्यूबर एल्विश यादव कब और किससे करेंगे शादी, TV शो में कर दिया सबसे बड़ा खुलासा
कुलदीप यादव का रहा है शानदार प्रदर्शन
एक सच यह भी है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में कुलदीप मैदान पर असरदार साबित नहीं हुए. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 43 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला. पिछले चार मैच में कुलदीप सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर पाए हैं.
कुलदीप यादव की खूबियां
- कुलदीप यादव की गुगली ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है
- पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का अच्छा प्रदर्शन रहा है.
- उनकी गेंदबाजी से कई बार पाकिस्तान हारा है
- कुलदीप यादव बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं, जो गेंद को दोनों दिशाओं में तेजी से घुमाते हैं
- कुलदीप के नाम बड़े मैचों में चार हैट्रिक दर्ज हैं. उन्होंने 2 हैट्रिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में ली है
- अलग शैली की बॉलिंग के चलते उन्हें चाइनामैन गेंदबाज कहा जाता है
यह भी पढ़ें: Champion trophy schedule 2025: कहां-कैसे देखें चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले, क्या भारत के मैच में होगी बारिश?
एशिया कप में रहा है अच्छा प्रदर्शन
प्रदर्शन की बात करें तो 2018 में कुलदीप यादव एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. इसके बाद 2023 एशिया कप में भी कुलदीप की अपनी बेहतरीन फॉर्म बरकरार रही. इस बार उन्होंने सुपर फोर के मैच में 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. वहीं, 2023 वनडे विश्व कप के मैच में उन्होंने पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों को आउट किया था. ऐसे में कुलदीप यादव से पाकिस्तान के खिलाड़ी खौफ खाते हैं.