Sports News
Gaba Test: बल्लेबाजी से ज्यादा बारिश पर भारत को भरोसा
Gaba Test: बल्लेबाजी से ज्यादा बारिश पर भारत को भरोसा
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Tuesday, December 17, 2024
Updated On: Tuesday, December 17, 2024
भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि भारतीय समर्थक अब इंद्र देव से आस लगाए हुए हैं कि वो भारत को हार से बचा ले।
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Tuesday, December 17, 2024
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण धूल गया तो तीसरे दिन भी बारिश ने कई बार खेल में बाधा डाला। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम का शीर्ष क्रम एक बार फिर से लड़खड़ा गया। एक के बाद एक कर टीम 4 विकेट गवां चुकी है।
ओपनर बल्लेबाज बड़ी समस्या
भारत की सबसे बड़ी समस्या ओपनर बल्लेबाजी है! खासकर इस ट्रॉफी में अभी तक केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ठोस शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं । तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यही हुआ। भारत का पहला विकेट 4रन पर ही गिर गया। जायसवाल 4रन बनाकर पावलियान लौट गए। भारत के स्कोर कार्ड में अभी दो ही और जुड़े थे कि टीम को दूसरा झटका लगा। शुभमन गिल ने एक बार फिर निराश किया। गिल एक रन बनाकर आउट हो गए!
फ्लोऑन के लिए 195 रन की जरूरत
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 51 रन बनाए हैं। भारत को यदि फ्लोऑन से बचना है तो अभी भी टीम को 195 रन की दरकार है। खेल खत्म होने तक ओपनर केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं तो कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले अभी क्रीज पर डटे हुए हैं।
बारिश के कारण कई बार रुका खेल
तीसरे दिन भी लगातार बारिश के कारण खेल बाधित हुआ। एक तरह से देखा जाए तो यह बारिश भारत के लिए वरदान साबित हो सकता है। क्योंकि भारत को इस मैच में हार से बचने के लिए बल्लेबाज को क्रीज पर टिकना पड़ेगा, जो हो नहीं पा रहा है। इसलिए बारिश भारत को हार से बचा सकती है।
ये भी पढ़े: Gaba Test: अकेले जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया दम
राहुल-रोहित पर दारोमदार
भारत 22 रन पर ही 3 विकेट खो चुका था। केएल राहुल और ऋषभ पंत पारी को संभालने के लिए बचे थे। राहुल पूरी तरह से अलग लीग में दिखे। उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले और 30 रन बनाए। हालांकि, बारिश के कारण लगातार खेल बाधित हो रहा था, जिससे खिलाड़ी काफी निराश थे। मौसम की स्थिति के कारण तीसरे दिन खेल में 5 बार रुकावटें आईं। इनमें से एक ब्रेक के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तो भारत ने पंत को खो दिया, जो तीसरी बार पैट कमिंस का शिकार बने।
भारत का स्कोर 48 रन पर 4 विकेट था, जब केएल राहुल और मिशेल स्टार्क ने फिर से बारिश के कारण खेल को रोक दिया। खेल 3 ओवर के लिए फिर से शुरू हुआ जिसे राहुल और रोहित शर्मा ने पूरा किया, लेकिन मौसम की स्थिति फिर से खराब हो गई, जिससे खिलाड़ियों और अंपायरों को खेल को समाप्त करने के लिए बाध्य होना पड़ा।