IPL Rescheduled 2025: आईपीएल 17 मई से फिर शुरू होगा, किन-किन मैदानों में होंगे मुकाबले और कहां होगा फाइनल; नोट करें हर जानकारी

IPL Rescheduled 2025: आईपीएल 17 मई से फिर शुरू होगा, किन-किन मैदानों में होंगे मुकाबले और कहां होगा फाइनल; नोट करें हर जानकारी

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, May 13, 2025

Updated On: Tuesday, May 13, 2025

ipl rescheduled 2025: आईपीएल 17 मई से फिर शुरू होगा, किन-किन मैदानों में होंगे मुकाबले और कहां होगा फाइनल; नोट करें हर जानकारी

ipl rescheduled 2025: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के शेड्यूल के अनुसार, RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में पहला मैच होगा.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, May 13, 2025

IPL Rescheduled 2025: एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच देखने को मिलेगा, जो भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन की वजह से रद्द हो गया था. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के अनुसार, IPL 2025 17 मई से फिर शुरू होगा. इसके लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके बाद अगले कुछ दिनों में यानी वीकेंड से लोग IPL 2025 क्रिकेट का आनंद उठा सकेंगे.

6 जगहों पर होंगे बाकी मैच

BCCI से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल- 2025 के बाकी मैच 13 मैच 6 जगहों पर होंगे. इसी कड़ी में प्लेऑफ स्टेज 29 मई से खेला जाएगा, जबकि 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. BCCI ने सोमवार रात 10:30 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी दी. बता दें कि पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण 9 मई को अचानक IPL निलंबित करना पड़ा था. BCCI ने टूर्नामेंट को रोकते बयान जारी कर कहा था कि कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है. ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं, इसके बाद IPL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया था.

6 जगहों पर होंगे बाकी मैच

6 जगहों पर होंगे बाकी मैच

क्या कहा बीसीबीआई ने

बीसीसीआई को टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने का एलान करते हुए खुशी हो रही है. बीसीसीआई के मुताबिक, सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद, बोर्ड ने शेष सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.

मैचों के शेड्यूल

लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मैच 17 मई को बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार लीग मैचों के लिए छह जगहें होंगी: बेंगलुरू, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई. प्लेऑफ मैचों के लिए जगहों का एलान बाद में किया जाएगा. कुल 17 मैच छह जगहों पर खेले जाएंगे और संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे.

बेंगलुरु-कोलकाता के बीच होगा पहला मैच

यहां पर बता दें कि शनिवार (17 मई) को RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में पहला मैच होगा. BCCI के ताजा शेड्यूल के अनुसार, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 27 मई को लीग स्टेज खत्म होगा. 18 और 25 मई को रविवार के दिन 2 डबल हेडर खेले जाएंगे. इस तरह 11 दिन में लीग स्टेज के 13 मैच होंगे, फाइलन 3 जून को खेला जाएगा.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण