Sports News
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : यशस्वी जयसवाल टॉप पांच की सूची में शामिल, पंत ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : यशस्वी जयसवाल टॉप पांच की सूची में शामिल, पंत ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
Authored By: अंशु सिंह (वरिष्ठ लेखिका और पत्रकार)
Published On: Thursday, October 24, 2024
Updated On: Thursday, October 24, 2024
आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़कर टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने शीर्ष 10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है, जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्हें 789 की रेटिंग मिली है। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बने हुए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 99 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) एक पायदान नीचे यानी आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। पंत को 745 की रेटिंग मिली है और कोहली को 720। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दो पायदान नीचे खिसककर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के साथ संयुक्त रूप से 15 वें स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजों में शीर्ष पर बुमराह, जडेजा नंबर वन ऑलराउंडर
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शीर्ष पर बने हुए हैं। वे पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट रैंकिंग हासिल की है। उन्हें 871 की रेटिंग मिली है, जबकि साथी खिलाड़ी ऑफ स्पिनर आर.अश्विन 849 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। सूची में जडेजा को सातवां स्थान मिला है। दूसरी ओर, टेस्ट में मेंस ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 442 की रेटिंग के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन 335 री रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर हैं। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं, जिनकी रेटिंग 285 है।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में जो रूट पहले पायदान पर
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) शीर्ष पर हैं। उन्हें 917 की रेटिंग मिली है। इससे पहले उनकी रेटिंग 932 थी। वहीं, न्यूजीलैंड की जोड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) (36 पायदान ऊपर 18वें स्थान पर) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) (12 पायदान ऊपर 36वें स्थान पर) को टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा सूची में बढ़त हासिल हुई है। टीम के साथी मैट हेनरी (नए करियर-उच्च रेटिंग के साथ दो पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हेनरी ने बेंगलुरु में भारत पर आठ विकेट की जीत के दौरान आठ विकेट चटकाए थे, जबकि टीम के साथी विल ओ’रुरके (दो पायदान ऊपर 39वें स्थान पर) को भी उसी मैच में सात विकेट लेने के लिए पुरस्कृत किया गया था। पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली इंग्लैंड के खिलाफ दो पारियों में 11 विकेट लेने के बाद 17वें स्थान पर वापस आ गए हैं, जबकि टीम के साथी साजिद खान को उसी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद 22 पायदान का फायदा हुआ और वे 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
(हिंदुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)