Sports News
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, भारतीय गेंदबाजों में अब तक के सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट दर्ज किए
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, भारतीय गेंदबाजों में अब तक के सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट दर्ज किए
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Thursday, January 2, 2025
Updated On: Thursday, January 2, 2025
नए साल के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक के सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट पाने में सफल हुआ है। उन्होंने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है।
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Thursday, January 2, 2025
हाईलाइट
- जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी के इतिहास में सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट पाने वाले खिलाड़ी बने हैं।
- उन्होंने हाल में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है।
- मेलबर्न टेस्ट के बाद बुमराह के 907 रेटिंग पॉइंट हैं। जबकि अश्विन के 905 हैं।
- आईसीसी ने 1 जनवरी 2025 को अपनी अपडेट रैंकिंग जारी की है।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नए साल के पहले दिन ही इतिहास रच दिया है। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह न केवल गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं बल्कि उन्होंने किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक के सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट भी दर्ज किए। आईसीसी ने आज ही अपडेट रैंकिंग जारी किया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक बेहतरीन गेंदबाजी किया है। इस ट्रॉफी में अब तक हुए 4 मैचों में बुमराह ने 30 विकेट लिये हैं। इस सीरिज में भारत द्वारा जीती गई एक मात्र मैच उनकी कप्तानी में ही खेला गया था। उन्होंने सभी मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि इस बावजूद भारत पांच मैचों की इस सीरिज में 1-2 से पिछड़ रही है।
रविचंद्रन अश्विन को छोड़ा पीछे
बुमराह ने टीम इंडिया के स्पिनर रहे रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने जब कुछ दिनों पहले संन्यास लिया था तब अश्विन का रेटिंग पॉइंट 904 था। बुमराह का पॉइंट अश्विन के बराबर था। मेलबर्न के बाद बुमराह का रेटिंग पॉइंट 907 हो गया है। और अश्विन को पीछे छोड़कर बुमराह सर्वोच्च रेटिंग पॉइंट वाले भारतीय खिलाड़ी बं गए हैं।
बार्न्स और लोहमैन शीर्ष पर
इस सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932) पॉइंट के साथ शीर्ष पर हैं तो जॉर्ज लोहमैन (931) रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर। ये दोनों गेंदबाज करीब एक सदी पहले खेला करते थे। पाकिस्तानी गेंदबाज इमरान खान (922) पॉइंट और श्रीलंकन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (920) पॉइंट के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वहीं बुमराह अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड के साथ सर्वकालिक सूची में संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर हैं।
सबसे तेज दो सौ विकेट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के टेस्ट मैच में खेलते हुए बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए। महान कपिल देव ने इससे पहले मार्च 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 50 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था। जबकि बुमराह ने यह रिकॉर्ड अपने 44 वें टेस्ट में बनाया है। इससे वह रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन सबसे तेज भारतीय हैं। उन्होंने सितंबर 2016 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अपने 37वें टेस्ट में अपना 200वां टेस्ट विकेट लिया था। पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह केवल 33 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं।