SL vs AFG Playing-XI: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबला, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, September 17, 2025

Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025

SL vs AFG Playing-XI: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान संभावित टीम और खिलाड़ी सूची.
SL vs AFG Playing-XI: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान संभावित टीम और खिलाड़ी सूची.

SL vs AFG Playing-XI: एशिया कप 2025 में श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) की टीमें 18 सितंबर को Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi में आमने-सामने होंगी. Asia Cup T20 में यह ग्रुप-बी का 11वां मैच होगा. जानें श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकती है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025

SL vs AFG Playing-XI, Important Players, Match prediction: एशिया कप 2025 का ग्रुप-बी का 11वां मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाएगा, जब श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup 2025) की टक्कर Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi में होगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा और टॉस शाम 7:30 बजे होगा. श्रीलंका की टीम अपने मजबूत बल्लेबाजी और स्पिन अटैक के दम पर जीत दर्ज करने उतरेगी, जबकि अफगानिस्तान की टीम राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे सितारों पर निर्भर रहेगी. दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. मैच शुरू होने से पहले आइए जानते हैं किस प्लेइंग-11 के साथ दोनों टीमें उतर सकती हैं और कौन होंगे इस मैच के प्रमुख खिलाड़ी. साथ ही ये भी जानेंगे कि दोनों टीमों में से किस टीम की जीतने की संभावना ज्यादा है. 

Match Venue & Timing

Match Details Information
Venue Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi
Date Thursday, September 18, 2025
Time 8:00 PM IST
Match SL vs AFG, 11th Match, Group B, Asia Cup 2025

SL vs AFG Playing-XI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Sri Lanka Probable Playing-XI Afghanistan Probable Playing-XI
पथुम निसांका रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) इब्राहिम जादरान
कामिल मिशारा सेदिकुल्लाह अटल
कुसल परेरा गुलाबदीन नायब
चरित असलंका (कप्तान) अजमतुल्लाह उमरजई
कमिंदु मेंडिस मोहम्मद नबी
दासुन शनाका करीम जन्नत
वनिंदु हसरंगा राशिद खान (कप्तान)
दुष्मंथा चमीरा नूर अहमद
मथीसा पथिराना अल्लाह गजनफर
नुवान तुषारा फजलहक फारूकी

Sri Lanka vs Afghanistan, Asia Cup 2025: मैच के प्रमुख खिलाड़ी

श्रीलंका (SL) अफगानिस्तान (AFG)
पथुम निसांका रहमानुल्लाह गुरबाज
वानिन्दु हसरंगा राशिद खान
कुसल मेंडिस मोहम्मद नबी
महीश थीक्षाना मुजीब उर रहमान

Sri Lanka vs Afghanistan, Asia Cup 2025 Match Prediction

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच में एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों टीम काफी मजबूत और संतुलित है. अफगानिस्तान की प्रमुख ताकत टीम का स्पिन अटैक है. दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज काफी अहम हैं. हालांकि, बल्लेबाज अपनी फॉर्म में नजर नहीं आए हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम इस मैच में बाजी मार सकती है. 

  • अफगानिस्तान के जीतने की संभावना: 60 %
  • श्रीलंका के जीतने की संभावना: 40 %

Asia cup 2025 के लिए Sri Lanka और Afghanistan की पूरी टीम

श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान की टीम
चैरिथ असलांका (कप्तान)
पथुम निसांका
कुसल मेंडिस
कुसल परेरा
नुवानीदु फर्नांडो
कामिंडु मेंडिस
कामिल मिशारा
दासुन शनाका
वानिन्दु हसरंगा
डुनिथ वेललागे
चमिका करुणारत्ने
महीश थीक्षाना
दुशमंथा चमीरा
बिनुरा फर्नांडो
नुवान तुषारा
मथीशा पथिराना
राशिद खान (कप्तान)
रहमानुल्लाह गुरबाज
इब्राहिम जादरान
दरविश रसूली
सेदिकुल्लाह अटल
अजमतुल्लाह उमरजई
करीम जनत
मोहम्मद नबी
गुलबदीन नायब
शराफुद्दीन अशरफ
मोहम्मद इशाक
नूर अहमद
मुजीब उर रहमान
एएम गजनफर
फरीद अहमद मलिक
फजलहक फारूकी
नवीन-उल-हक

ये भी पढ़ें:- SL vs AFG Pitch report: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबला 18 सितंबर को, जानें हेड-टू-हेड, पिच और वेदर रिपोर्ट

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें