क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए अंडर-19 महिला टीम में भारतीय मूल की तीन खिलाड़ियों को किया शामिल

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Friday, August 23, 2024

Last Updated On: Sunday, April 27, 2025

Australia Women's Under-19 Tri-Series
Australia Women's Under-19 Tri-Series

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आगामी महिला अंडर-19 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जो 19 सितंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगा। समारा डुल्विन और हसरत गिल के साथ रिब्या स्यान को टीम में शामिल किया गया है। ये तीनों ही भारतीय मूल की खिलाड़ी हैं।

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Last Updated On: Sunday, April 27, 2025

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने महिला अंडर-19 त्रिकोणीय श्रृंखला के ऐलान पर एक बयान जारी कर कहा है, ‘इन खिलाड़ियों का टीम में शामिल होना, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बढ़ती विविधता एवं भारतीय विरासत वाले खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।‘ डुल्विन जहां दाहिने हाथ की बल्लेबाज हैं और पहले भी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के लिए खेल चुकी हैं। वहीं, स्यान दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज एवं एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो विक्टोरिया से आती हैं। गिल भी एक गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड एवं श्रीलंका के विरुद्ध ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 के मैचेज खेले हैं। इसी साल मार्च में गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में चार विकेट्स लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

टी-20 एवं 50 ओवर के मैच के लिए टीम का चयन

युवा चयन पैनल ने ब्रिसबेन और गोल्ड कोस्ट में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए प्रत्येक प्रारूप (टी20 और 50 ओवर) के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस्टन बीम्स को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। इस मल्टी-फॉर्मेट सीरीज में भाग लेने वाली अन्य दो टीमें न्यूजीलैंड और श्रीलंका हैं। 14 दिवसीय इस ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया चार टी20 और दो वन-डे मैच खेलेगा। ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 महिला (टी20) टीम में बोनी बेरी, काओइमहे ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, लुसी हैमिल्टन, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, रिब्या स्यान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थली, हेले ज़ौच को शामिल किया गया है।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 महिला (50 ओवर) टीम में बोनी बेरी, काओइमहे ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, जूलियट मॉर्टन (एनएसडब्ल्यू) रिब्या स्यान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थली, हेले ज़ौच शामिल की गई हैं।

भारतीय समुदाय के विस्तार का असर

अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट में भारतीय मूल के खिलाड़ियों की बढ़ती मौजूदगी एक बदलाव को उजागर करती है। ऐतिहासिक रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एंग्लो-ऑस्ट्रेलियाई पृष्ठभूमि के खिलाड़ियों का दबदबा होता था। लेकिन जैसे-जैसे जनसांख्यिकीय बदलाव हुए हैं और वहां भारतीय समुदाय का विस्तार हुआ है, वैसे-वैसे सभी स्तरों पर क्रिकेट टीमों की संरचना भी बढ़ी है।

(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें