Sports News
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने तोड़े 2 रिकॉर्ड, एक के बारे में जानकर होंगे हैरान
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने तोड़े 2 रिकॉर्ड, एक के बारे में जानकर होंगे हैरान
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, February 24, 2025
Updated On: Tuesday, February 25, 2025
Virat Kohli ICC Champions Trophy 2025: कुलदीप यादव ने जबरदस्त बॉलिंग की तो विराट कोहली ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, February 25, 2025
Virat Kohli Records ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (23 फरवरी, 2025) को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में शानदार शतक लगाया. विराट कोहली ने करीब 15 महीने बाद एकदिवसीय मैचों में शानदार शतक जड़ा. वह 100 रनों पर नाबाद रहे. इसके साथ ही विराट कोहली ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को दूसरी जीत दिला दी. पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 241 रन ही बना सकी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल 46, जबकि अय्यर ने 56 रनों की पारी खेली.
विराट ने तोड़े कई रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन की पारी के साथ ही विराट कोहली ने कुछ शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलते हुए बतौर बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे में 14000 रन के आंकड़े को पार कर लिया. यहां पर बता दें कि एकदिवसीय मैचों में ऐसा करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरे और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 14000 वनडे रन बनाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा भी लिस्ट में शामिल हैं.
287 पारियों से मुकाम किया हासिल
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. विराट कोहली ने सिर्फ 287 पारियों में ये मुकाम हासिल किया और महान सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अब वनडे के इतिहास में इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2024) में दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान विराट कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस तरह विराट भारतीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली ने यह उपलब्धि कुलदीप यादव की गेंद पर नसीम शाह का विकेट लेने के बाद हासिल की. वहीं, सक्रिय क्रिकेटरों में रोहित शर्मा 96 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra का क्या है सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से खास कनेक्शन; चैंपियंस ट्रॉफी में रच दिया इतिहास
वनडे में 100 से ज्यादा कैच लेने वाले टॉप 5 प्लेयर
1. विराट कोहली – 157
2. मोहम्मद अज़हरुद्दीन – 156
3. सचिन तेंदुलकर – 140
4. राहुल द्रविड़ – 124
5. सुरेश रैना- 102
टीम इंडिया प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान प्लेइंग 11
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 India vs Pakistan: 5 प्वाइंट्स में जानें कुलदीप यादव से क्यों डरते हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी ?