डायमंड लीग 2025: 91.51 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो से वेबर विजेता, नीरज चोपड़ा ने हासिल किया सिल्वर
Authored By: Nishant Singh
Published On: Friday, August 29, 2025
Updated On: Friday, August 29, 2025
ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.51 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो कर खिताब जीता, जबकि नीरज ने आखिरी प्रयास में 85.01 मीटर फेंककर खुद को टॉप-2 में बनाए रखा. भले ही वह जीत से चूक गए, लेकिन एक बार फिर उन्होंने साबित किया कि वह विश्व एथलेटिक्स के सबसे बड़े नामों में से एक हैं और भारत की शान बने हुए हैं.
Authored By: Nishant Singh
Updated On: Friday, August 29, 2025
Diamond League 2025: रोमांच, जुनून और उम्मीदों से भरा था ज्यूरिख का मैदान, जहां हर किसी की निगाहें भारत के स्वर्ण योद्धा नीरज चोपड़ा पर टिकी थीं. भले ही डायमंड लीग फाइनल का ताज इस बार जर्मनी के जूलियन वेबर के सिर सजा, लेकिन नीरज ने फिर साबित कर दिया कि वह हर मंच पर भारत का परचम लहराने का दम रखते हैं. आखिरी प्रयास में 85.01 मीटर का थ्रो कर उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया और करोड़ों दिलों में गर्व भर दिया. नीरज की मौजूदगी ही भारत के लिए जीत है, और उनका हर थ्रो नई उम्मीदों की उड़ान जगाता है.
नीरज चोपड़ा चूके, वेबर ने मारी बाज़ी
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल करने से चूक गए. नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे. जर्मनी के जूलियन वेबर 91.51 मीटर थ्रो के साथ शीर्ष पर रहे. नीरज चोपड़ा से डायमंड लीग फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल करने की उम्मीद थी. लेकिन, अपने आखिरी प्रयास में 85.01 मीटर भाला फेंककर वह दूसरे स्थान पर रहे.
आखिरी थ्रो से किया टॉप-2 में जगह पक्की
चोपड़ा के छह में से शुरुआती पांच प्रयासों में दो थ्रो वैध रहे जबकि तीन फाउल रहे. अपने आखिरी प्रयास में उन्होंने 85.01 भाला फेंक केशोर्न वॉलकॉट को पछाड़ दूसरा स्थान हासिल किया. वॉलकॉट तीसरे स्थान पर रहे. पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स 82.06 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे. चोपड़ा का यह प्रदर्शन उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 90.23 मीटर से कम है. विजेता जूलियन वेबर ने पहले ही प्रयास में 91.37 मीटर का थ्रो फेंका. इसके बाद 91.51 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने अपना स्थान पक्का कर लिया. ये वेबर का नया रिकॉर्ड है.
91.51 मीटर फेंककर बनाया नया रिकॉर्ड
चोपड़ा ने जून में पेरिस में 88.16 मीटर के प्रयास के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करके डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. 2022 में ज्यूरिख में 88.44 मीटर का थ्रो फेंककर नीरज ने खिताब जीता था, जबकि 2023 और 2024 में भी वे फाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब हासिल करने से चूक गए थे. डायमंड लीग 2024 में खिताब जीतने से सिर्फ 1 सेंटीमीटर से पीछे रह गए थे. उन्हें ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से मात मिली थी, जिन्होंने 87.87 मीटर का थ्रो किया था.
क्वालीफिकेशन से लेकर फाइनल तक का सफर
जैवलिन के विश्व चैंपियन रह चुके नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीता था. जैवलिन में देश के लिए पदक जीतने वाले वह पहले एथलीट रहे थे. पेरिस ओलंपिक में भी उनसे स्वर्ण की उम्मीद थी. लेकिन, वह चूक गए थे. इसके बाद डायमंड लीग में उनसे शीर्ष स्थान हासिल करने की उम्मीद जताई जा रही थी. पेरिस ओलंपिक के बाद अपना कोच बदलने वाले नीरज के खेल में तकनीकी कमी नजर आई और वह ज्यूरिख में भी शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें:- मीराबाई चानू की दमदार वापसी, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
(आईएएनएस इनपुट के साथ)