Sports News
…अब ड्रीम बना ‘रियल’
…अब ड्रीम बना ‘रियल’
Authored By: अनुराग श्रीवास्तव
Published On: Thursday, July 18, 2024
Last Updated On: Thursday, July 18, 2024
रियल मैड्रिड...फुटबाल की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और ताकतवर टीम। शायद हर पेशेवर फुटबालर का सपना इस टीम का हिस्सा बनने का होता है, जाहिर है कि एमबापे का भी यही स्वप्न रहा होगा।
Authored By: अनुराग श्रीवास्तव
Last Updated On: Thursday, July 18, 2024
25 वर्षीय एमबापे ( Mbappe) फुटबाल के मैदान की सनसनी हैं। यह फ्रांसीसी खिलाड़ी अपनी चपलता और चतुराई भरे खेल के लिए करोड़ों प्रशंसकों के दिल में घर कर चुका है, लेकिन उसे खुद रियल मैड्रिड के घर में प्रवेश का इंतजार था जो अब पूरा हो सका।
सैंटियागो बर्नेबू स्टेडियम यानी फुटबाल जगत का तीर्थस्थल। बड़े से बड़े खिलाड़ी का सपना यहां खेलने का होता है, लेकिन यदि रियल मैड्रिड से खेलने का मौका मिले तो फिर कहना ही क्या…एमबापे के मामले में यही सच है। बचपन से रियल मैड्रिड के फैन रहे एमबापे अब रियल के लाखों प्रशंसकों के चहेते बन चुके हैं। बीते दिन स्टेडियम में उनकी एंट्री इसी बात का अहसास करा रही थी। पहले दो बार वह इस प्रतिष्ठित क्लब में एंट्री पाते-पाते रह गए थे-2017 और 2022 में। कारण अलग-अलग थे, लेकिन अब 2024 में सच यह है कि एमबापे पांच साल के करार पर रियल मैड्रिड के हो चुके हैं।
यूरोपीय और विश्व फुटबाल में स्पेन बेजोड़ टीम रही है। हाल ही में उसने यूरो कप जीता है। रियल मैड्रिड क्लब की भी यही ख्याति है। अब जब उसी क्लब में शामिल होने एमबापे पहुंचे तो फैंस का स्वागत करना लाजिमी भी था। जलवा देखिए एमबापे का…इस स्वागत और परिचय समारोह के सारे टिकट पहले ही बिक गए थे। भारी भीड़ उमड़ी और एमबापे के लिए भावुक होना स्वाभाविक भी था। आखिर जिस क्लब का सपना देखकर वह बड़े हुए, उसी में शामिल होना बड़ी बात है।
जिन जिनेडिन जिडेन ने कभी एमबापे को रियल मैड्रिड सिटी में बुलाया था, उन्हीं जिडेन ने इस खिलाड़ी को रियल के फैंस से परिचित भी कराया। एमबापे स्पेनिश भी अच्छी बोल लेते हैं और यह उन्हें और ‘रियल’ बनाता है। रियल की सफेद जर्सी में एमबापे अलग ही रंग में रंगे दिखे। अब रियल ही नहीं, विश्व भर के फुटबाल फैंस को इंतजार है कि कब यह खिलाड़ी नए क्लब के लिए मैदान पर कमाल करेगा, धमाल करेगा।