India vs England Test Series : भारत और इंग्लैंड के टॉप-5 ब़ॉलर्स, जिन्होंने टेस्ट में बल्लेबाजों को किया तंग, झटके विकेट
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, June 9, 2025
Updated On: Monday, June 9, 2025
India vs England Test Series : भारत और इंग्लैंड के उन 5 बॉलर्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, June 9, 2025
India vs England Test Series 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खुमार खत्म होने के बाद अब भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की चर्चा तेज हो गई है. कई सालों बाद विदेश दौरे पर वह भारतीय टीम जा रही है, जिसमें ना तो दिग्गज बैट्समैन विराट कोहली होंगे और ना ही रोहित शर्मा. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज कई खिलाड़ियों के करियर के लिए अहम साबित हो सकती है. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इस टेस्ट सीरीज में करुण नायर, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. जो खुद को साबित करने की 100 प्रतिशत कोशिश करेंगे. अगर ये तीनों खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो दोबारा मौका मिलना नामुमकिन होगा, क्योंकि कई नए खिलाड़ी टेस्ट टीम में दस्तक देने के लिए तैयार हैं.
यहां पर यह बताना जरूरी है कि टीम इंडिया (Team India) ने वर्ष 2007 में इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी. अब 18 साल के जीते के सूखे को समाप्त करने की नीयत से शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी. भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों का जिक्र करें, तो इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टॉप पर हैं. इस स्टोरी में जानते हैं कि टॉप-5 खिलाड़ियों कौन-कौन से भारतीय शामिल हैं.
जेम्स एंडरसन: चटकाए 704 विकेट
इस सूची में सबसे पहले नाम आता है जेम्स एंडरसन का. साल 2006 से 2024 तक भारत के खिलाफ इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने कुल 39 मैच खेले. उन्होंने 73 पारियों में 149 शिकार किए हैं. जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मैच खेलकर 704 विकेट चटकाएं हैं, जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक हैं.
रविचंद्रन अश्विन: बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी कमाल
दूसरे स्थान पर आते हैं रविचंद्रन अश्विन. इस खिलाड़ी ने वर्ष 2012 से 2024 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 24 मैचों की 45 पारियों में 114 विकेट चटकाएं हैं. इस दौरान उन्होंने 8 बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं. आर. अश्विनी की खूबी यह है कि वह बैटिंग भी कर लेते हैं. यह अलग बात है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
बीएस चंद्रशेखर : ‘फाइव-विकेट हॉल’ के मामले में अनिल कुंबले के बराबर
इस सूची में तीसरा नाम आता है बीएस चंद्रशेखर का. इस भारतीय स्पिनर ने साल 1964 से 1979 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 23 मुकाबलों की 38 पारियों में 95 विकेट हासिल किए. चंद्रशेखर इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं. चंद्रशेखर ‘फाइव-विकेट हॉल’ के मामले में अश्विन की बराबरी पर हैं. हालांकि नई पीढ़ी शायद ही इस दिग्गज स्पिनर का नाम जानती हो.
अनिल कुंबले: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं अनिल कुंबले. वर्ष 1990 से 2007 के दौरान अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट खेले. उन्होंने 36 पारियों में 92 शिकार किए. इस दौरान कुंबले ने 4 बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए. कुंबले टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
बिशन सिंह बेदी: चार बार ‘फाइव-विकेट हॉल’ के साथ कुंबले की बराबरी पर
इस सूची में चौथे स्थान पर हैं बिशन सिंह बेदी. बिशन सिंह बेदी चार बार ‘फाइव-विकेट हॉल’ के साथ कुंबले की बराबरी पर हैं. साल उन्होंने 1967 से 1979 के बीच भारत के इस पूर्व स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट खेले, जिसमें 85 विकेट चटकाए. हालांकि वह दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।