ओलंपिक की मेजबानी के लिए कितना तैयार है भारत, IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने बताया
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, July 24, 2025
Updated On: Thursday, July 24, 2025
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने 'विजन 2036' के तहत भारत को ओलंपिक मेजबान बनाने और वैश्विक खेल पावरहाउस के रूप में स्थापित करने का संकल्प दोहराया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को समर्थन देते हुए कहा कि खेल और युवा, भारत के भविष्य के दो इंजन हैं.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Thursday, July 24, 2025
India Olympic: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष और ‘उड़नपरी’ के नाम से प्रसिद्ध दिग्गज एथलीट पीटी उषा ने भारत की खेल महत्वाकांक्षाओं को एक नई दिशा दी है. उन्होंने ‘विजन 2036‘ को भारत के लिए न सिर्फ ओलंपिक में सफलता प्राप्त करने का लक्ष्य बताया, बल्कि ओलंपिक की मेजबानी करने की गंभीर इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मिशन सिर्फ IOA का नहीं, बल्कि हर भारतीय खिलाड़ी, कोच, संस्था और नागरिक का साझा सपना है जो भारत को खेलों के वैश्विक मानचित्र पर शीर्ष पर देखना चाहता है.
पीटी उषा ने बताया क्या है लॉन्ग टर्म लक्ष्य
पीटी उषा ने कहा, “भारत को विश्व पटल पर खेल के क्षेत्र में पावरहाउस बनाने का हमारा लॉन्ग टर्म लक्ष्य है. यही दृष्टिकोण आज के विषय, भारत की खेल आकांक्षाओं, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के विजन 2036 के केंद्र में है.”
उन्होंने कहा, “2036 तक, हम न केवल ओलंपिक में निरंतर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, बल्कि ओलंपिक गेम्स को भारत में भी लाना चाहते हैं. यह आयोजन हमारे लिए एक उपलब्धि होगी, जो भारत की बढ़ती क्षमता, आत्मविश्वास और वैश्विक खेल उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
पीएम मोदी की बातों को दोहराया
पीटी उषा ने पीएम की बातों को दोहराते हुए कहा, “जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “युवा और खेल भारत के भविष्य के दो इंजन हैं. एक सशक्त खिलाड़ी एक सशक्त राष्ट्र का प्रतिबिंब होता है.” बता दें कि 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पीएम मोदी ने कहा था कि “2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का सपना है, हम इसके लिए तैयारी कर रहे है”
‘क्वीन ऑफ ट्रैक एंड फील्ड’ और उड़नपरी नाम से मशहूर पीटी उषा ने कहा, “यह शक्तिशाली संदेश हमारी मिशन की भावना को दर्शाता है. इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए, हम मिलकर एक मजबूत और टिकाऊ एथलेटिक रणनीति बनाएंगे, राज्य और जमीनी स्तर के सिस्टम को और मजबूत करेंगे, डोप-मुक्त खेल का संदेश दूर-दूर तक फैलाएंगे, और यह सुनिश्चित करेंगे कि अपनी पृष्ठभूमि या भौगोलिक स्थिति के कारण कोई भी पीछे न छूटे.”
‘विजन 2036′ केवल IOA का नहीं
आईओए अध्यक्ष ने कहा, “हम खेल को महिलाओं, युवा एथलीटों, आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही प्रत्येक भारतीय के लिए एक सुरक्षित और समावेशी स्थान बनाने के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध हैं, जो ओलंपिक पोडियम का सपना देखता है. ‘विजन 2036‘ केवल आईओए का नहीं है. यह प्रत्येक कोच, अधिकारी, फेडरेशन, सरकार के साझेदारों, प्रायोजक और सबसे बढ़कर, हर उस एथलीट का है, जो गर्व के साथ तिरंगा लेकर लहराता है.”
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें :- PM Modi UK Visit: ऐतिहासिक ट्रेड डील के लिए ब्रिटेन पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में उमड़े लोग
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।