पंकज आडवाणी का रिकॉर्ड सातवां खिताब, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

पंकज आडवाणी का रिकॉर्ड सातवां खिताब, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, November 12, 2024

Updated On: Tuesday, November 12, 2024

cue player pankaj advani

भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने दोहा में आयोजित आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना 28वां विश्व खिताब अपने नाम कर लिया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ आडवाणी ने एक बार फिर अपनी क्यू स्पोर्ट्स में बेजोड़ महारत को साबित किया है।

Authored By: सतीश झा

Updated On: Tuesday, November 12, 2024

क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी (Pankaj Advani) ने फाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ी रॉबर्ट हाल को 4-2 के अंतर से हराकर यह खिताब जीता। उनकी इस उपलब्धि ने देश का मान बढ़ाया और उन्हें एक बार फिर क्यू स्पोर्ट्स में भारत का सबसे बड़ा दावेदार साबित किया।

इस जीत पर खेल जगत के दिग्गजों ने आडवाणी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने भी सोशल मीडिया पर आडवाणी की जीत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस ऐतिहासिक जीत पर पंकज आडवाणी को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “शानदार उपलब्धि। आपको बधाई। आपकी प्रतिबद्धता, लगन और समर्पण बेहतरीन है। आपने समय-समय पर दिखाया है कि उत्कृष्टता क्या होती है।” मोदी ने कहा कि आडवाणी की यह उपलब्धि भावी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। उन्होंने लिखा, “आपकी सफलता से भावी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।”

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है

Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

सम्बंधित खबरें