priyansh arya: सूर्यकुमार यादव की तरह तेज बैटिंग करने वाले priyansh arya क्यों थे 2 दिन तक उदास, क्या है गौतम गंभीर से खास रिश्ता

priyansh arya: सूर्यकुमार यादव की तरह तेज बैटिंग करने वाले priyansh arya क्यों थे 2 दिन तक उदास, क्या है गौतम गंभीर से खास रिश्ता

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, April 9, 2025

Updated On: Wednesday, April 9, 2025

priyansh arya: सूर्यकुमार यादव की तरह तेज बैटिंग करने वाले priyansh arya क्यों थे 2 दिन तक उदास, क्या है गौतम गंभीर से खास रिश्ता

priyansh arya : प्रियांश आर्य ने महज 39 गेंदों में तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया, जिससे आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे तेज शतक का पिछला रिकॉर्ड टूट गया.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, April 9, 2025

priyansh arya: प्रियांश आर्य ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आईपीएल मैच में जबरदस्त बैटिंग की, जिसके बाद फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट के जानकार भी मुरीद हो गए. प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 219 रन बनाने में मदद करते हुए शानदार शतक लगाया. नए सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक जड़ा. यह आईपीएल इतिहास में सीएसके के खिलाफ सबसे तेज शतक और कुल मिलाकर पांचवां सबसे तेज शतक है.

7 चौकों के साथ लगाए 9 दमदार छक्के

प्रियांश आर्य की यह पारी कितनी शानदार रही इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बल्लबाज ने बैटिंग के दौरान सात चौके और नौ छक्के लगाए. उन्होंने 14वें ओवर में आउट होने से पहले 42 गेंदों पर 103 रन बनाए. उनका शतक टूर्नामेंट के इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक है.

18 रन से मिली सीएसके को हार

युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के पहले आईपीएल शतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने मंगलवार को मुल्लांपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को आर्य ने अपने धुआंधार शतक से 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन तक पहुंचाया. प्रियांश आर्य ने अपनी किस्मत और पावर हिटिंग का भरपूर फायदा उठाते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 103 रन बनाए. प्रियांश आर्य के अलावा शशांक सिंह ने 36 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए.

201 रन ही बना सका सीएसके

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेवोन कॉनवे 49 गेंदों पर 69 रन बनाकर रिटायर आउट हो गए. वहीं, शिवम दुबे ने 36 रन और रचिन रविंद्रन ने 42 रन की पारी खेली. आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली लेकिन ये सीएसके को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. चेन्नई की टीम 20 ओवर में स्कोर को पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी.

कौन हैं प्रियांश आर्या

  • पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज प्रियांश आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. पहले नंबर पर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए 37 गेंदों में सेंचुरी ठोकी है.
  • दिल्ली के आक्रामक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टूर्नामेंट में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज के लिए खेलते हुए 10 पारियों में 608 रन बनाए हैं.
  • डीपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के मारे थे.
  • 2023-24 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान, प्रियांश दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे.
  • उन्होंने सात पारियों में 31.71 की औसत और 166.91 के शानदार स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए थे.
  • आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए चुने जाने के बावजूद, प्रियांश बिक नहीं पाए थे. इसके चलते वह 2 दिन तक उदास भी रहे.
  • प्रियांश आर्या ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.
  • प्रियांश के माता-पिता टीचर हैं.
  • प्रियांश के गुरु भी संजय भारद्वाज हैं. जिन्होंने गौतम गंभीर को निखारा है.
About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण