स्‍मृति मंधाना ने पलाश मुच्‍छल को इंस्टाग्राम पर भी किया अनफॉलो? जानें क्या है सच्चाई

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, November 28, 2025

Updated On: Friday, November 28, 2025

Smriti Mandhana ने क्या सच में पलाश मुच्छल को इंस्टा पर अनफॉलो किया? फैन्स के बीच बढ़ी चर्चा, जानें पूरी सच्चाई.

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक अफवाह ने आग पकड़ ली कि क्या दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया? शादी पोस्टपोन होने और प्री-वेडिंग पोस्ट गायब होने से फैन्स के बीच सवाल तेज हो गए. आखिर इस ड्रामा की सच्चाई क्या है?

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Friday, November 28, 2025

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर फैन्स पहले ही काफी उत्साहित थे, लेकिन 23 नवंबर से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक अचानक बदलाव ने पूरे इंटरनेट को हिलाकर रख दिया. मंधाना के इंस्टाग्राम से पुराने प्री-वेडिंग पोस्ट गायब हो गए, और कुछ ही घंटों में अनबन व ब्रेकअप की अफवाहें वायरल होने लगीं. कई लोगों ने दावा किया कि कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. 

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी. हल्दी, मेहंदी से लेकर संगीत की सारी रस्में निभा ली गई थी. ऐसे में शादी के दिन मंधाना के पिता की तबीयत खराब हो गई. उन्हें माइनर हार्ट अटैक आ गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद खबर आई की मंधाना ने शादी पोस्टपोन कर दी है. इसके बाद पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हो गई. फिर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया.

लेकिन हकीकत इससे काफी अलग है. परिवार की हेल्थ इमरजेंसी, रुके हुए सेलिब्रेशन और डिलीट हुए पोस्ट की वजह से फैन्स उलझ गए, जबकि दोनों अब भी इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं. आखिर पूरा मामला क्या है और अफवाहें क्यों फैलीं, आइए जानते हैं..

प्री-वेडिंग पोस्ट डिलीट

ऐसे में स्मृति मंधाना ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी से पहले के सेलिब्रेशन से जुड़े अपने सभी पुराने सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिए हैं. जैसे ही सेलिब्रेशन रुका, ऑनलाइन अटकलें तब और बढ़ गईं जब सगाई और प्री-वेडिंग इवेंट्स से जुड़े कई पोस्ट स्मृति की प्रोफाइल से गायब हो गए. गायब पोस्ट में उनकी सगाई की अनाउंसमेंट भी थी, जिसमें उन्हें इंडिया टीम के साथियों के साथ गाने पर डांस करते हुए दिखाया गया था.

पिता की खराब हुई तबीयत

यह क्लिप अब उनके और साथी खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई नहीं दे रही है. इन पोस्ट के अचानक हटने से कपल के रिश्ते को लेकर अफवाहें फैलने लगीं, जिसके बाद पलाश मुच्छल की बहन, प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल ने इस सिचुएशन पर बात की. उन्होंने एक छोटे नोट के जरिए साफ किया कि शादी सिर्फ स्मृति के पिता की हेल्थ कंडीशन की वजह से रोकी गई है.

क्या है सच्चाई?

बता दें कि ऑनलाइन शोर के बावजूद दोनों अभी भी इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं, जिससे ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लग गया है. अभी तक न तो स्मृति मंधाना और न ही पलाश मुच्छल ने अपनी आने वाली शादी के फैसले या स्टेटस के बारे में कोई पर्सनल स्टेटमेंट जारी किया है.

गौरतलब है कि कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर ये दावा कर रहे थे कि स्मृति मंधाना ने पलाश मुछाल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, मीडिया पड़ताल में ये दावे भ्रामक हैं. मंधाना ने अब तक पलाश और उनकी बहन पलक मुछाल को अनफॉलो नहीं किया है. वह दोनों को फॉलो कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें :- WPL 2026 Mega Auction: रिकॉर्ड तोड़ बोलियां, विदेशी खिलाड़ियों और भारतीय स्टार्स पर जमकर बरसे करोड़ों, पूरी लिस्ट देखें

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण