ताजा खबरें
August 29, 2024
|
Tennis
भारत के युगल खिलाड़ियों की यूएस ओपन 2024 में शानदार शुरुआत हुई है। न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में युकी भांबरी और एन. श्रीराम बालाजी ने अपने-अपने पुरुष युगल मैचों में जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। युकी भांबरी ने अपने फ्रांसीसी जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी के साथ सीधे सेटों में जीत हासिल की, जबकि एन श्रीराम बालाजी और अर्जेंटीना के गुइडो आंद्रेओज़ी ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया।