यौन शोषण के आरोप में नेशनल कोच सस्पेंड, जानें कौन हैं आरोपी अंकुश भारद्वाज

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, January 8, 2026

Updated On: Thursday, January 8, 2026

यौन शोषण के आरोपों में Ankush Bharadwaj सस्पेंड, नेशनल कोच पर लगे आरोपों और पूरे विवाद की जानकारी.

हरियाणा पुलिस ने राष्ट्रीय निशानेबाज कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ 17 वर्षीय महिला शूटर से यौन उत्पीड़न के आरोप में POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फरीदाबाद के एक होटल में कथित घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Thursday, January 8, 2026

Who is Ankush Bharadwaj: भारतीय खेल जगत से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राष्ट्रीय निशानेबाज कोच अंकुश भारद्वाज पर 17 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की महिला शूटर के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. पीड़िता के परिवार की विस्तृत शिकायत के बाद हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद के महिला थाने में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान कोच ने प्रदर्शन विश्लेषण के बहाने खिलाड़ी को होटल बुलाया, जहां उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की गई. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है और आरोपी कोच को निलंबित कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

FIR के मुताबिक, यह मामला नई दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज से जुड़ा है. यहां राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिता चल रही थी. पीड़िता भी इसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थी. घटना 16 दिसंबर की बताई जा रही है.

पीड़िता का आरोप है कि मैच खत्म होने के बाद कोच ने ‘परफॉर्मेंस एनालिसिस’ के बहाने उससे मिलने की बात कही. इसके बाद उसे सूरजकुंड स्थित एक फाइव स्टार होटल में बुलाया गया. शुरुआत में कोच ने उसे होटल की लॉबी में इंतजार करने को कहा. कुछ देर बाद बातचीत का हवाला देकर वह उसे अपने निजी कमरे में ले गया.

जबरदस्ती करने की कोशिश

कमरे में बातचीत के दौरान पीड़िता ने अपनी पीठ और कंधे में दर्द होने की बात कही. आरोप है कि इसी बात का फायदा उठाकर कोच ने मदद करने का बहाना बनाया. उसने पीड़िता से बिस्तर पर लेटने को कहा. इसके बाद कोच ने कथित तौर पर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और जबरदस्ती करने की कोशिश की.

पीड़िता ने जब विरोध किया और जोर से चिल्लाई, तब जाकर आरोपी पीछे हटा. आरोप है कि होटल से बाहर निकलते समय कोच ने उसे धमकाया. उसने कहा कि वह सामान्य व्यवहार करे और इस बारे में किसी को कुछ न बताए. साथ ही करियर और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई.

इस मामले में महिला थाना NIT फरीदाबाद में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने POCSO एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने क्या कहा?

फरीदाबाद पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी यशपाल यादव ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि होटल प्रशासन से घटना वाले दिन की सभी CCTV फुटेज मांगी गई हैं. पुलिस का कहना है कि फुटेज की जांच के जरिए नाबालिग खिलाड़ी के आरोपों की पुष्टि की जाएगी. फिलहाल पुलिस सबूत जुटाने में लगी हुई है. आरोपी कोच राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा नियुक्त 13 राष्ट्रीय पिस्टल कोचों में शामिल है. आरोप सामने आने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

कौन हैं आरोपी अंकुश भारद्वाज?

अंकुश भारद्वाज शूटिंग जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं. वे वर्तमान में भारतीय शूटिंग टीम के कोच हैं. खेल के दौरान वे खुद भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वे कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट रह चुके हैं. उनकी पत्नी अंजुम मौदगिल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर हैं और दो बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसके अलावा, अंकुश भारद्वाज मोहाली में ‘साल्वो शूटिंग रेंज’ का संचालन भी करते हैं.

यह भी पढ़ें :- कौन हैं आरोन जॉर्ज? जिन्होंने पाकिस्तान से लिया बदला, जानें उनकी सफलता की कहानी

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण