World boxing Championship 2025: लवलीना, पूजा समेत 10 भारतीय मुक्केबाजों की बल्ले बल्ले, पहले दौर में सभी को मिलेगी बाई

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, September 4, 2025

Updated On: Thursday, September 4, 2025

World Boxing Championship 2025 – लवलीना, पूजा और अन्य भारतीय मुक्केबाजों की जीत और शानदार प्रदर्शन.

ब्रिटेन के लिवरपूल में गुरुवार से शुरू हो रही विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों को शानदार शुरुआत मिली है. लवलीना बोरगोहेन, पूजा रानी और हितेश गुलिया समेत 10 मुक्केबाजों को पहले दौर में बाई मिली है, जबकि निकहत जरीन का मुकाबला अमेरिका की जेनिफर लोजाना से होगा.



Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Thursday, September 4, 2025

World boxing Championship 2025: विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत ब्रिटेन के लिवरपूल में हो रही है और भारतीय दल के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास साबित हो सकता है. इस बार पुरुष और महिला दोनों वर्ग की प्रतियोगिताएं एक साथ आयोजित हो रही हैं, जिसमें 68 देशों के 544 से अधिक मुक्केबाज 20 भार वर्गों में दमखम दिखाएंगे. भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि लवलीना बोरगोहेन, पूजा रानी, हितेश गुलिया और अभिनाश जामवाल समेत 10 खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली है. 

वहीं, पदक की प्रबल दावेदार निकहत जरीन को शुरुआती दौर में अमेरिका की जेनिफर लोजाना का सामना करना होगा. भारतीय मुक्केबाजों का लक्ष्य इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अधिक से अधिक पदक हासिल करना है.

निखत और लवलीना की बेहतरीन प्रदर्शन 

  • पुरुष वर्ग में भारत के पदक दावेदारों में हितेश गुलिया (70 किग्रा) और अभिनाश जामवाल (65 किग्रा) का नाम शामिल है. वहीं महिला वर्ग में निकहत जरीन (51 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) शुरुआती राउंड में कठिन प्रतिद्वंद्वियों से बचते हुए अपनी चुनौती शुरू करेंगी.
  • हालांकि निखत और लवलीना इस साल किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में नहीं उतरी हैं, लेकिन घरेलू प्रतियोगिताओं में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ट्रायल्स में अपना वर्चस्व दिखाया. भारतीय खिलाड़ियों ने हाल ही में ब्राजील और कजाकिस्तान में हुई विश्व मुक्केबाजी कप प्रतियोगिताओं में शानदार खेल दिखाया था, जहां उन्होंने चार स्वर्ण सहित कुल 17 पदक हासिल किए.

पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं एक साथ 

गौर करने वाली बात यह है कि इस बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहली बार पुरुष और महिला दोनों वर्ग की प्रतियोगिताएं एक साथ हो रही हैं. इसमें 68 देशों से आए 544 से ज्यादा मुक्केबाज 20 भार वर्गों में मुकाबला करेंगे.

भारत के लिए पदक की दौड़ में अन्य खिलाड़ियों में साक्षी (महिला 54 किग्रा) भी शामिल हैं, जो अपने पहले मुकाबले में यूक्रेन की विक्टोरिया शेक्यूल से भिड़ेंगी. वहीं, जैस्मीन लाम्बोरिया (महिला 57 किग्रा) पहले दौर में अगर यूक्रेन की डारिया-ओल्हा हुतारिना को हरा देती हैं तो अगले दौर में उनका सामना ब्राजील की स्टार मुक्केबाज जुसीलेन सेर्केरा रोमेउ से होगा.

भारतीय खिलाड़ियों के पहले दौर के मुकाबले

महिला

वजन वर्ग प्रतिद्वंदी / स्थिति
48 किग्रा मीनाक्षी हुड्डा बनाम बाई
51 किग्रा निकहत जरीन बनाम जेनिफर लोजाना (अमेरिका)
54 किग्रा साक्षी बनाम विक्टोरिया शकील (यूकेआर)
57 किग्रा जैस्मीन लैम्बोरिया बनाम डारिया-ओल्हा हुतारिना (यूकेआर), अगले दौर में ब्राजीलियाई जुसीलेन सेर्केइरा रोमेउ
60 किग्रा संजू खत्री बनाम अनेता रायगेल्स्का (पोलैंड)
65 किग्रा नीरज फोगट बनाम क्रिस्टा कोवलैनेन (फिनलैंड)
70 किग्रा सनमाचा चानू बनाम डिट्टे फ्रॉस्टहोम (डेनमार्क)
75 किग्रा लवलीना बोरगोहेन बनाम बाई
80 किग्रा पूजा रानी बनाम बाई
80+ किग्रा नुपुर श्योराण बनाम बाई

पुरुष

वजन वर्ग प्रतियोगी
50 किग्रा जदुमणि सिंह मंदेंगबाम बनाम बाई
55 किग्रा पवन बर्तवाल बनाम माइकल डगलस दा सिल्वा ट्रिनडे
60 किग्रा सचिन सिवाच जूनियर बनाम अलविदा
65 किग्रा अभिनाश जामवाल बनाम अलविदा
70 किग्रा हितेश गुलिया बनाम अलविदा
75 किग्रा सुमित कुंडू बनाम मोहम्मद अलहुसियन (जेओआर)
80 किग्रा लक्ष्य चाहर बनाम अलविदा
85 किग्रा जुगनू अहलावत बनाम अलविदा
90 किग्रा हर्ष चौधरी बनाम एडम तूतक (पीओएल)
90+ किग्रा नरेंद्र बेरवाल बनाम मार्टिन मैक्डोनाघ (आईआरएल)

ये भी पढ़ें:- भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, करियर में चटकाए 1000 से ज्यादा विकेट



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment



यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण