अमित शाह अहमदाबाद में बोले: 2026 तक देश से नक्सलवाद होगा समाप्त

Authored By: सतीश झा

Published On: Monday, September 1, 2025

Updated On: Monday, September 1, 2025

Amit Shah Naxalism End 2026 अहमदाबाद स्पीच.

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अहमदाबाद में डायल 112 जनरक्षक परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ अपनाई गई ‘जीरो टॉलरेंस’ (Zero Tolerance) की नीति को रेखांकित किया. अमित शाह (Amit Shash) ने कहा कि डायल 112 (Dial 112) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की दूरदर्शी पहल है, जो आंतरिक सुरक्षा, नागरिक अधिकारों की रक्षा, कानून-व्यवस्था और त्वरित सेवाओं के लिए क्रांतिकारी बदलाव लाएगी. उन्होंने बताया कि पहले अनेक टोल-फ्री नंबरों से लोग भ्रमित रहते थे, लेकिन अब केवल 112 डायल करने पर हर सुरक्षा सेवा तुरंत उपलब्ध होगी.

Authored By: सतीश झा

Updated On: Monday, September 1, 2025

Amit Shah Naxalism End 2026: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पिछले 11 वर्षों में ‘आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस’ (Zero Tolerance Against Terrrorism) की नीति को सिर्फ सिद्धांत तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे जमीनी स्तर पर पूरी तरह लागू किया है. अमित शाह ने कहा कि चाहे उत्तर-पूर्व का क्षेत्र हो, नक्सल (Naxal) प्रभावित इलाके हों या फिर कश्मीर, मोदी सरकार (Modi Govt) ने हर जगह आतंकियों और हथियारबंद समूहों को सबक सिखाने का काम किया है. उन्होंने बताया कि उत्तर-पूर्व में अब तक 10,000 से अधिक उग्रवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि मोदी सरकार का संकल्प है कि 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा.

गुजरात की सुरक्षा को बताया अभेद्य

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी जी (Narendra Modi) ने गुजरात की सीमाओं को अभेद्य बनाया और राज्य ने सीमावर्ती व आंतरिक सुरक्षा को मजबूत कर आतंकवाद, नार्कोटिक्स और साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया. उन्होंने बताया कि गुजरात पुलिस (Gujrat Police) हाउसिंग बोर्ड ने 217 करोड़ रुपए की लागत से पुलिस, होमगार्ड और जेल कर्मचारियों के लिए विभिन्न परियोजनाओं का निर्माण किया है.

गुजरात में ‘112 जनरक्षक’ प्रोजेक्ट और 1000 पुलिस वाहनों का लोकार्पण

गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘112 जनरक्षक’ प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया. इस मौके पर गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 217 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित आवासों और कार्यालयों का उद्घाटन किया गया. साथ ही राज्य को 1000 नए पुलिस वाहन भी समर्पित किए गए.

श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि माणसा पुलिस स्टेशन को बीआईएस प्रमाणन प्राप्त होना उनके लिए विशेष महत्व रखता है. उन्होंने बताया कि वे माणसा में ही जन्मे और बड़े हुए तथा यहीं से राजनीति की शुरुआत कर देश और गुजरात की सेवा करने का अवसर पाया. उन्होंने कहा कि माणसा पुलिस स्टेशन का यह उपलब्धि हासिल करना उनके लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है.

नई सौगातें

  • डायल 112 जनरक्षक पीसीआर वैन का काफिला अब जनता की सेवा में तैनात होगा. माणसा पुलिस स्टेशन को बीआईएस प्रमाणन प्राप्त हुआ है, जिसे शाह ने “गौरव का विषय” बताया.
  • गुजरात सरकार 112 प्रोजेक्ट के संचालन पर हर साल 92 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इन वाहनों को लाइट बार, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, एमडीटी वायरलेस सेट और लोकेशन ट्रैकर जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. साथ ही प्रशिक्षित कर्मचारियों की प्रभावी तैनाती भी सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशभर की पुलिस के लिए दिए गए SMART Policing के आह्वान को गुजरात सरकार ने आधुनिक तकनीक के उपयोग से बेहतरीन तरीके से साकार किया है.

राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां

अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operatio Sindoor) ने दुनिया को संदेश दिया कि भारत अपने नागरिकों और सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “चाहे उत्तर-पूर्व हो, नक्सल प्रभावित क्षेत्र या कश्मीर—मोदी सरकार ने हर जगह आतंकियों और हथियारबंद समूहों को सबक सिखाया है.”

यह भी पढ़ें :- विट्ठलभाई पटेल के बहाने अमित शाह ने कही ये बात, विधायी कार्यों को संवेदनशीलता को सभी के सामने रखा

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण