States News
Bihar politics: क्या उपप्रधानमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयान से भारतीय राजनीति में आया भूकंप
Bihar politics: क्या उपप्रधानमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयान से भारतीय राजनीति में आया भूकंप
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, April 10, 2025
Updated On: Thursday, April 10, 2025
Bihar politics: पूर्व लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे (Former Union Minister Ashwani Choubey) ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा और अहम बयान दिया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, April 10, 2025
Bihar politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन राज्य की राजनीति में हर रोज नया शिगूफा छोड़ा जा रहा है. पिछले काफी दिनों कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं और निशांत कुमार परिवार की राजनीतिक विरासत को संभालेंगे. इसके बाद विरोधी दलों ने हमलावर अंदाज में नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाए और इस्तीफा तक मांग डाला. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) यह कहकर महागठबंधन में सनसनी मचा दी कि वह सीएम पद के दावेदार है. इस सबके बीच पूर्व लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे (Former Union Minister Ashwani Choubey) ने यह बयान देकर बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में भी भूकंप ला दिया कि नीतीश कुमार केंद्र में जाकर उपप्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
अश्वनी चौबे ने छेड़ी नई बहस
दरअसल, बक्सर से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के ताजा बयान ने बिहार के साथ-साथ भारतीय राजनीति में भी नई बहस छेड़ दी है. बुधवार को मीडिया से बात करने के दौरान अश्वनी चौबे ने जनता दल यूनाइटेड के और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उन्हें देश का उपप्रधानमंत्री बनाया जाए, तो यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी.
नीतीश की अश्वनी चौबे ने की तारीफ
अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार की तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़ें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के साथ लंबे समय तक संयोजक की भूमिका निभाई है. ऐसे में उनका अनुभव तारीफ के काबिल है. अश्वनी चौबे ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाया जाता है तो यह बिहार को जगजीवन राम के बाद एक और बड़ा सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए भी लाभकारी होगा.
अश्वनी और पप्पू में बयानबाजी
अश्वनी चौबे के इस बयान पर पप्पू यादव ने सवाल उठाया और कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस से अधिक क्यों लड़ती हैं और भाजपा से कम. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी चौबे ने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा कि ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जिन पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता. ऐसे लोग धरा पर आते हैं और चले जाते हैं.
BJP ने बढ़ाई बिहार में सक्रियता
यहां पर बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ बैठक भी की थी. इसके साथ ही अमित शाह ने भी बिहार दौरा किया था. इस दौरान पटना में वो सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान और NDA के सभी सहयोगी दलों के नेताओं के साथ एक तस्वीर में नजर आए थे. इसका संदेश यह था कि NDA एक है और नीतीश कुमार अब एनडीए के साथ ही रहेंगे.