BJP का चुनावी हथियार: लालू-तेजस्वी पर ‘घोटालेबाज’ वीडियो से सीधा वार!

BJP का चुनावी हथियार: लालू-तेजस्वी पर ‘घोटालेबाज’ वीडियो से सीधा वार!

Authored By: सतीश झा

Published On: Wednesday, May 14, 2025

Last Updated On: Wednesday, May 14, 2025

BJP election strategy 2025: लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर, BJP के 'घोटालेबाज' वीडियो से जुड़े राजनीतिक हमले की पृष्ठभूमि में.
BJP election strategy 2025: लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर, BJP के 'घोटालेबाज' वीडियो से जुड़े राजनीतिक हमले की पृष्ठभूमि में.

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembely Election 2025) को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनकी पार्टी राजद (RJD) पर हमलावर हो रही है. BJP ने एक विशेष वीडियो जारी किया है, जिसका शीर्षक है ’गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’. इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर लगे कथित घोटालों को उजागर किया गया है.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Wednesday, May 14, 2025

BJP election strategy 2025: BJP ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) पर तीखा हमला बोला है. वीडियो में लालू यादव के राजनीतिक जीवन से जुड़े विवादित मामलों को दिखाया गया है, जिनमें चारा घोटाला प्रमुख रूप से शामिल है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव पर भी भ्रष्टाचार और पारिवारिक राजनीतिक वर्चस्व को लेकर निशाना साधा गया है.

लालू-तेजस्वी पर बीजेपी का करारा वार

‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’ नाम से एक वीडियो और गाना जारी किया है. इस गाने और वीडियो में विशेष रूप से लालू यादव के चारा घोटाले को उजागर किया गया है, जबकि तेजस्वी यादव को नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले से जोड़ा गया है. BJP द्वारा जारी इस गीतात्मक वीडियो में भ्रष्टाचार को लेकर दोनों नेताओं पर तीखा व्यंग्य किया गया है. वीडियो में लालू यादव की राजनीतिक यात्रा को घोटालों से जोड़ते हुए दिखाया गया है, वहीं तेजस्वी यादव पर भी पारिवारिक भ्रष्टाचार की विरासत को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया गया है. BJP बीजेपी प्रवक्ताओं का कहना है कि यह वीडियो जनता को सच बताने का एक माध्यम है. भाजपा के प्रवक्ता कुंतल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने राजनीति में कदम रखने के बाद एक ही क्षेत्र में पूरी महारत हासिल की — और वह है भ्रष्टाचार. उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार सत्ता में आया, तब-तब इन्होंने जनता की मेहनत की कमाई को लूटने का ही काम किया.

AI तकनीक से तैयार

‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’ नामक इस वीडियो में लालू यादव और तेजस्वी यादव के पुराने फाइल फुटेज के साथ-साथ एआई तकनीक से तैयार दृश्य भी शामिल किए गए हैं. वीडियो को एक भोजपुरी गाने के साथ पेश किया गया है, जिसमें चारा घोटाला, जंगल राज, नौकरी के बदले जमीन घोटाला और अन्य कथित घोटालों का जिक्र करते हुए राजद शासन की विफलताओं और कथित भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है.

केवल ध्यान भटकाने की राजनीति

वहीं, RJD की ओर से इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि यह केवल ध्यान भटकाने की राजनीति है और BJP जनता के असल मुद्दों से बचना चाहती है. चुनावी माहौल में यह वीडियो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. आने वाले दिनों में इसे लेकर सियासत और भी गरमाने की संभावना है.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें