कांग्रेस ने महिलाओं को दिया 2500 का ऑफर, क्या बिहार चुनाव में मिलेगा पार्टी को लाभ

कांग्रेस ने महिलाओं को दिया 2500 का ऑफर, क्या बिहार चुनाव में मिलेगा पार्टी को लाभ

Authored By: सतीश झा

Published On: Wednesday, May 21, 2025

Last Updated On: Wednesday, May 21, 2025

Congress Rs 2500 Scheme for Women in Bihar: कांग्रेस की माई बहिन मान योजना के तहत बिहार की महिलाओं को ₹2500 आर्थिक सहायता मिलती हुई.
Congress Rs 2500 Scheme for Women in Bihar: कांग्रेस की माई बहिन मान योजना के तहत बिहार की महिलाओं को ₹2500 आर्थिक सहायता मिलती हुई.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि के अवसर पर पटना में कांग्रेस (Congress) ने नया पॉलिटिकल दांव खेला है. कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर “माई बहिन मान” (Mai Bahin Maan) योजना बिहार में लागू की जाएगी. योजना के तहत हर जरूरतमंद महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये दिए जाएंगे.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Wednesday, May 21, 2025

Congress Rs 2500 Scheme for Women in Bihar: कांग्रेस (Congress) ने घोषणा की है कि अगर उसकी सरकार बनती है तो राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया गया है.

‘माई बहिन मान योजना’ से जरूरतमंद महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही महिलाओं को राहत पहुंचाना है. अलका लांबा ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि महिलाओं को सम्मान और सशक्तिकरण का अधिकार दिलाना भी है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ही सबसे पहले आधी आबादी को पूरा हक देने की मुहिम शुरू की थी. अब कांग्रेस उसी संकल्प को आगे बढ़ा रही है.

क्या है योजना?

कांग्रेस के इस वादे के तहत 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने ₹2500 सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे. पार्टी का दावा है कि इससे न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी.

प्रियंका गांधी का फोकस महिलाओं पर

हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Wadra) ने महिला मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा था, “बिहार की महिलाएं अब सिर्फ वोटर नहीं, निर्णायक शक्ति हैं. उन्हें सशक्त करना कांग्रेस की प्राथमिकता है.” इससे साफ है कि कांग्रेस (Congress) महिलाओं को केंद्र में रखकर अपनी चुनावी रणनीति बना रही है.

बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप

इस मौके पर कांग्रेस नेता अलका लांबा और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने महिलाओं को आर्थिक मदद देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसे पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ वादे करती है, कांग्रेस और महागठबंधन उन्हें हकीकत में बदलने का काम करते हैं. नेताओं ने यह भी दोहराया कि महिलाओं को सिर्फ वोट बैंक नहीं, बल्कि परिवर्तन की ताकत माना जाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक मजबूती देना है.

क्या मिलेगा चुनावी लाभ?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह योजना कांग्रेस को महिला मतदाताओं के बीच एक मजबूत समर्थन दिला सकती है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां महिलाएं अक्सर आर्थिक रूप से निर्भर होती हैं. हालांकि, सवाल यह भी है कि क्या केवल एक योजना से कांग्रेस बिहार की जमीनी राजनीति में अपना जनाधार बढ़ा पाएगी, जहां जातीय समीकरण और स्थानीय मुद्दे निर्णायक भूमिका निभाते हैं? कांग्रेस को इस वादे को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए एक संगठित अभियान चलाना होगा. योजना की विश्वसनीयता तभी बढ़ेगी जब पार्टी इसका ठोस रोडमैप और बजट पेश करेगी. भाजपा और जदयू जैसी सत्ताधारी पार्टियां इस योजना को लेकर कांग्रेस पर “लोकलुभावन वादा” करने का आरोप लगा सकती हैं.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें