Operation Sindoor के नायक Air Marshal Bharti: क्या बनेंगे बिहार की राजनीति का अगला चेहरा

Operation Sindoor के नायक Air Marshal Bharti: क्या बनेंगे बिहार की राजनीति का अगला चेहरा

Authored By: सतीश झा

Published On: Wednesday, May 14, 2025

Last Updated On: Wednesday, May 14, 2025

Indian Air Force leadership: Air Marshal Bharti addressing media after Operation Sindoor, speculation rises about his potential political role in Bihar.
Indian Air Force leadership: Air Marshal Bharti addressing media after Operation Sindoor, speculation rises about his potential political role in Bihar.

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान हवाई अभियानों में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के अधिकारी एयर मार्शल ए के भारती (A K Bharti) की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. मीडिया के सामने आकर पूरे देश को उन्होंने सरकार और वायुसेना (IAF) की कार्रवाई के बारे में बताया. उसके बाद एके भारती के बिहार कनेक्शन को खंगाला गया और अब बिहार के नेताओं के बीच उनका काफी क्रेज बढ़ गया है. कई नेता पूर्णिया में उनके घर तक पहुंचे हैं. बिहार ही नहीं, पूरे देश में इनको लेकर चर्चाएं हो रही हैं. इनके आत्मविश्वास, शौर्य की चर्चा से इनके पिता जीवछलाल यादव भी गदगद हैं.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Wednesday, May 14, 2025

Indian Air Force leadership: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान जब एयर मार्शल भारती (A K Bharti) ने मीडिया के सामने आकर सरकार और वायुसेना (Indian Air Force) की कार्रवाइयों का विस्तृत विवरण दिया, तो लोगों की नजरें उनके बिहार कनेक्शन की ओर भी मुड़ गईं. पता चला कि एयर मार्शल भारती का संबंध पूर्णिया (Purnia) जिले से है.

बिहार से जुड़ाव – एक साधारण शुरुआत, असाधारण उड़ान

एयर मार्शल ए.के. भारती (A K Bharti) का जन्म बिहार के पूर्णिया जिले के झुन्नी कलां गांव में हुआ था. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा पूर्णिया के एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की, इसके बाद वे झारखंड के तिलैया सैनिक स्कूल में पढ़ाई के लिए गए. उनकी प्रतिभा और अनुशासन ने उन्हें पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) तक पहुंचाया, जहां से उन्होंने सैन्य जीवन की नींव रखी. वर्ष 1987 में वे भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए और तब से लेकर अब तक उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण अभियानों में अपनी सेवाएं दी हैं.

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णिया के एक सरकारी विद्यालय से

एयर मार्शल भारती ने प्रारंभिक शिक्षा पूर्णिया के एक सरकारी विद्यालय से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने झारखंड के तिलैया स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ाई की. आगे चलकर वे पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में दाखिल हुए और वर्ष 1987 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हो गए.

एयर मार्शल ए.के. भारती के पिता बोले – “मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश के लिए कुछ बड़ा कर रहा है”

पूर्णिया जिले के एक गांव में इस मिशन का नेतृत्व करने वाले वायुसेना अधिकारी एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती के पिता जीवछलाल यादव भावुक नजर आए. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा –
“जब से मुझे इस बारे में पता चला है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. ऑपरेशन से पहले मुझे कुछ भी नहीं मालूम था, लेकिन जब यह अखबारों में छपने लगा, तो मुझे बहुत गर्व हुआ. मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा बेटा देश के लिए इतना बड़ा काम कर रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “#OperationSindoor के ज़रिए भारत ने अपना नाम दुनिया में बनाया है. मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने इसका नेतृत्व किया. देश ने जो सम्मान पाया है, वह हमारे लिए भी सम्मान की बात है.”

हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में एयर मार्शल भारती ने वायुसेना की रणनीति और संचालन का नेतृत्व किया. उन्होंने मीडिया के सामने आकर पूरे देश को सरकार और सेना की कार्रवाई की जानकारी दी, जिससे आम जनता का भरोसा मजबूत हुआ.

बिहार में बढ़ रही है लोकप्रियता

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैसे ही उनके बिहार कनेक्शन की जानकारी सामने आई, राज्य में उनके प्रति लोगों का लगाव और गर्व तेजी से बढ़ने लगा. कई राजनीतिक नेता पूर्णिया स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात कर चुके हैं. बिहार की धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां की प्रतिभाएं न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश का मान बढ़ा सकती हैं. ए.के. भारती, जिनका नाम आज राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और गौरव के साथ लिया जा रहा है, ने अपने कार्य, समर्पण और नेतृत्व से एक मिसाल कायम की है.

भारती के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव, पूर्णिया में बढ़ी राजनीतिक हलचल

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने जिले के झुन्नी कलां गांव पहुंचकर भारतीय वायुसेना के वायु अभियान महानिदेशक (DGAAO) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती (A K Bharti) के माता-पिता से मुलाकात की. यह मुलाकात ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद एयर मार्शल भारती की भूमिका को लेकर चर्चाओं के बीच हुई है. सांसद पप्पू यादव ने भारती के परिवार को सम्मानित करते हुए कहा कि बिहार को ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है, जिन्होंने देश की सुरक्षा में अहम योगदान दिया है.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें