बिहार पहुंचते ही राहुल गांधी फंसे, क्या है पूरा मामला?

बिहार पहुंचते ही राहुल गांधी फंसे, क्या है पूरा मामला?

Authored By: सतीश झा

Published On: Thursday, May 15, 2025

Last Updated On: Thursday, May 15, 2025

Rahul Gandhi Bihar Visit: सीआरपीसी की धारा 163 से जुड़े राजनीतिक विवाद और कानूनी पेंच के बीच बिहार दौरे पर राहुल गांधी गंभीर दिख रहे हैं,
Rahul Gandhi Bihar Visit: सीआरपीसी की धारा 163 से जुड़े राजनीतिक विवाद और कानूनी पेंच के बीच बिहार दौरे पर राहुल गांधी गंभीर दिख रहे हैं,

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनके बिहार दौरे के दौरान गुरुवार को दरभंगा में पुलिस द्वारा रोके जाने का मामला गरमा गया है. राहुल गांधी जब आंबेडकर छात्रावास के बाहर पहुंचे, तो उनके काफिले को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. राहुल गांधी को अपनी पार्टी के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम के तहत छात्रों से बातचीत करनी थी.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Thursday, May 15, 2025

Rahul Gandhi Bihar Visit: पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को रोका गया. अब खबर है कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. दरभंगा जिला प्रशासन ने बताया है कि सीआरपीसी की धारा 163 के उल्लंघन के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूरा मामला अब सियासी तूल पकड़ चुका है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का काफिला उस वक्त रोका गया, जब वे आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से संवाद करने जा रहे थे. कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को लेकर बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है और इसे लोकतंत्र के खिलाफ कदम बताया है. पार्टी नेताओं ने इसे जन संपर्क और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की कोशिश करार दिया.

सीआरपीसी की धारा 163 के उल्लंघन को लेकर कानूनी कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है. यह धारा किसी जांच के दौरान गवाह को सरकारी अनुमति के बिना बयान देने से रोकती है. माना जा रहा है कि छात्रों से बातचीत को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है.

क्या कहती है कांग्रेस?

कांग्रेस प्रवक्ताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए कहा है कि राहुल गांधी को छात्रों से मिलने से रोकना संविधान प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है. पार्टी ने यह भी साफ किया कि राहुल का कार्यक्रम पहले से तय और सार्वजनिक था.

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा है, “राहुल गांधी जद्दोजहद और तहरीक के इंसान हैं. वे ऐसे संघर्षशील नेता हैं जो किसी भी आंधी-तूफान के सामने नहीं झुकते. हमने प्रशासन से अनुरोध किया था कि हमें जाने दिया जाए, क्योंकि हम वहां केवल संवाद करने जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया.”

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “यह पूरी सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है. मुझे लगता है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर ही नीतीश कुमार की सरकार ने राहुल गांधी को रोका होगा. राहुल गांधी को रोकने का दम किसी में नहीं है.

राहुल गांधी का बिहार दौरा क्यों अहम?

लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बिहार में विपक्षी एकजुटता की रणनीति, छात्र-युवा संवाद और दलित वर्ग तक पहुंच बनाने की मंशा इस दौरे का हिस्सा बताई जा रही है.

क्या कभी किसी छात्रावास में राजनीतिक बैठक होती है : सांसद संजय झा

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर JDU सांसद संजय झा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “दरभंगा में जहां राहुल गांधी ने अनुमति मांगी थी, प्रशासन ने अनुमति नहीं दी क्योंकि क्या कभी किसी छात्रावास में राजनीतिक बैठक होती है? लेकिन जब उनकी पार्टी ने बाद में टाउन हॉल में अनुमति मांगी तो उसे दे दी गई. राहुल गांधी को किसी गरीब छात्र या पिछड़े वर्ग की परवाह नहीं थी, वे केवल राजनीति करने आए थे क्योंकि इस साल बिहार में चुनाव होने हैं.”

संजय झा ने आगे कहा, “जब राजद-कांग्रेस की सरकार थी, तब दलित और पिछड़ों को पंचायत स्तर तक आरक्षण तक नहीं मिला था. लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद आरक्षण दिया जा रहा है. जहां तक जातिगत जनगणना का सवाल है, नीतीश कुमार अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने बिहार में जाति आधारित जनगणना करवाई और उसके आंकड़े जारी किए. जब हम (JDU) INDIA गठबंधन में थे, तब भी हमने बार-बार इस प्रस्ताव को रखा, लेकिन उन्हें स्वीकार नहीं था.”

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें