हमसे का भूल हुई जो ये सजा हमको मिली… जदयू में केसी त्यागी की जगह क्यों बनाया गया राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी प्रवक्ता

हमसे का भूल हुई जो ये सजा हमको मिली… जदयू में केसी त्यागी की जगह क्यों बनाया गया राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी प्रवक्ता

Authored By: सतीश झा

Published On: Monday, September 2, 2024

resignation of jdu leader kc tyagi from party spokesperson
resignation of jdu leader kc tyagi from party spokesperson

एनडीए (NDA) सरकार में शामिल दलों को केंद्र सरकार की लाइन पर ही बात करनी होगा। सत्ता सुख और विपक्षी की तरह व्यवहार नहीं चलेगा। पहले लोजपा नेता चिराग को समझा दिया गया और अब जदयू ने अपने पुराने माहिर नेता केसी त्यागी को प्रवक्ता पद से हटा दिया है। जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने केसी त्यागी की जगह राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का प्रवक्ता बनाया है।

Authored By: सतीश झा

Updated On: Monday, September 2, 2024

बिहार की सत्ता में काबिज जनता दल युनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी की तरफ से दूसरे नेता को यह जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, केसी त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद को इस्तीफा दिया है। जदयू के सूत्रों के अनुसार, वह कई मुद्दों पर पार्टी से अलग लाइन ले रहे थे, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी-एसटी आरक्षण का मुद्दा, इजरायल-फिलिस्तीन का मुद्दा शामिल है, जहां उन्होंने विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ थे।

महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी

जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान (JDU general secretary Afaque Ahmed Khan) ने पत्र जारी कर इसकी सूचना देते हुए बताया है कि पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उनकी जगह दूसरे नेता को यह जिम्मेदारी दी गई है।

जदयू की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि -“जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। केसी त्यागी ने निजी कारणों से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।“

केसी त्यागी (KC Tyagi) ने लिखा ये पत्र

जेडी(यू) नेता केसी त्यागी ने बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार को लिखा, “…मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे (पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के) पद से मुक्त किया जाए क्योंकि मैं अन्य कार्यों में व्यस्त होने के कारण इस पद के साथ न्याय नहीं कर पाया हूं…”

पार्टी की अपेक्षा पर खरा उतरूंगा : राजीव रंजन

JD(U) के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “उन्होंने निजी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं। जहां तक हमारी नियुक्ति का सवाल है तो पार्टी ने पूर्व में भी जो जिम्मेदारी दी है उसको ईमानदारी के साथ मैंने किया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभारी हूं। निःसंदेह जो पार्टी की अपेक्षाएं हैं उस कसौटी पर मैं खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा।”

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें