Assembly Election News
Delhi Assembly Election 2025: 2 बजे होगी तारीख की घोषणा, नेताओं ने कही ये बात
Delhi Assembly Election 2025: 2 बजे होगी तारीख की घोषणा, नेताओं ने कही ये बात
Authored By: सतीश झा
Published On: Tuesday, January 7, 2025
Updated On: Thursday, January 9, 2025
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग 7 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें चुनाव तारीखों की घोषणा की जाएगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली में दोपहर 2 बजे होगी। उम्मीद है कि इस बार दिल्ली में चुनाव एक ही चरण में आयोजित किए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी महीने में मतदान हो सकता है।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Thursday, January 9, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। सोमवार को चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की, जिससे चुनावी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है।
इस बार दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं, जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव के साथ दिल्ली की जनता यह तय करेगी कि आने वाले पांच सालों के लिए राजधानी की बागडोर किसके हाथ में होगी। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, “हमारे मन में सिर्फ एक ही डर था कि कहीं भाजपा चुनाव से डर के इस चुनाव को टाल न दे, हो सकता है आज 2 बजे चुनाव की घोषणा हो जाए। इससे अच्छी बात आम आदमी पार्टी के लिए नहीं हो सकती है। हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मुझे लगता है कि पिछली बार की तरह ही भाजपा को बहुत कम सीटें आएंगी और आम आदमी पार्टी को एक बड़ा बहुमत मिलेगा।
भाजपा नेता तरुण चुघ ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, “चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। भाजपा इसका स्वागत करती है, दिल्ली की जनता केजरीवाल नामक ‘आपदा’ से मुक्ति चाहती है। 11 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को 50 साल पीछे कर दिया। अब दिल्ली की जनता बार-बार कह रही है ‘नहीं चाहिए केजरीवाल’, जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है।”
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, “कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है… हम दिल्ली के लिए अपना विजन लोगों के सामने रख रहे हैं, नई दिल्ली में उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) विधायक के तौर पर क्या किया है यह बहुत बड़ा सवाल है और यह मैं नहीं दिल्ली की जनता पूछ रही है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, “मैं दिल्ली वासियों को बधाई देता हूं। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, “दिल्ली के लोगों को इंतजार है कि उन्हें इस ‘आपदा’ से जल्दी मुक्ति मिले, दिल्ली के मतदाता बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लेंगे और अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे… चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ जैसे काम कराता है वैसे ही कराएगा।
कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, “दिल्ली की जनता किसी भी पार्टी या नेता से ज्यादा चुनाव के लिए तैयार है। दिल्ली के लोग एक बदलाव की तलाश की कर रहे थे,केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ एक विरुद्ध लहर चल रही है। लोग बदलाव की तलाश में थे, उनकी यह तलाश कांग्रेस पर आकर खत्म हुई है।