States News
Delhi Assembly Elections: दिल्ली की इन 5 हॉट सीटों पर रहेगी नजर, एक सीट पर तो जीतने वाला बनता है CM !
Delhi Assembly Elections: दिल्ली की इन 5 हॉट सीटों पर रहेगी नजर, एक सीट पर तो जीतने वाला बनता है CM !
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, February 5, 2025
Updated On: Thursday, February 13, 2025
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कई सीटों पर कड़ी टक्कर होगी. इनमें कई सीटों पर दिग्गज प्रत्याशी मैदान में है. नई दिल्ली सीट पर अगर अरविंद केजरीवाल जीते तो सीएम पद के दावेदार होंगे.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 13, 2025
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सभी 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों के 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. परिणाम 8 फरवरी को आएगा और दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता 70 विधायकों को चुनेंगे. चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, इनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. दिल्ली कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर एक नजर दिल्ली के दिग्गज उम्मीदवारों पर.
नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly seat)
नई दिल्ली विधानसभा सीट से राजधानी सबसे हॉट सीट है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2008 में शीला दीक्षित ने चुनाव जीता था. इसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराकर यह सीट जीती. इसके बाद से अरविंद केजरीवाल लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. रोचक बात यह है कि इस सीट पर जीतने वाला सीएम बनता है. यह करीब 2 दशक से होता आ रहा है.
कौन-कौन मुकाबले में
- भारतीय जनता पार्टी से प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma)
- कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं (Congress Sandeep Dixit)
- आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल (AAP Arvind Kejriwal)
जंगपुरा विधानसभा सीट (Jangpura assembly Seat)
पटपड़गंज सीट से लगातार 3 बार विधायक रह चुके दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा सीट से चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जंगपुरा से प्रवीण कुमार को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस की ओर से फरहद सूरी मैदान में हैं.
कौन-कौन मुकाबले में
आम आदमी पार्टी से मनीष सिसोदिया (AAP Manish Sisodia)
भारतीय जनता पार्टी से प्रवीण कुमार (BJP Pravin Kumar)
कांग्रेस से फरहद सूरी (Congress Farhad suri)
कौन-कौन मुकाबले में
मालवीय नगर विधानसभा सीट (Malviya Nagar Assembly Seat)
मालवीय नगर विधानसभा सीट पर लगातार 3 बार से आम आदमी पार्टी का कब्जा है. AAP के सोमनाथ भारती यहां से तीन बार लगातार जीत चुके हैं. एक बार फिर AAP से सोमनाथ भारती को मैदान में हैं. वहीं BJP ने सतीश उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस से जीतेंद्र कुमार कोचर ताल ठोक रहे हैं.
- आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती (AAP Somnath Bharti)
- भारतीय जनता पार्टी से सतीश उपाध्याय (BJP Satish Upadhyay)
- कांग्रेस से जीतेन्द्र कुमार कोचर (INC Jitendra Kumar Kochar)
कौन-कौन मुकाबले में
ओखला विधानसभा सीट (Okhla Assembly Seat)
ओखला विधानसभा सीट दिल्ली की चर्चित विधानसभा सीटों में शुमार है. आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्लाह खान को इस सीट से टिकट दिया है. BJP की ओर से मनीष चौधरी, कांग्रेस ने अरीबा खान तो ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को टिकट दिया है. यह मुकाबल अरीबा खान के मैदान में आने से दिलचस्प हो गया है. वह बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की भतीजी हैं.
कौन-कौन मुकाबले में
- आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान (AAP Amanatullah Khan)
- भारतीय जनता पार्टी से मनीष चौधरी (BJP Manish Chaudhary)
- कांग्रेस से अरीबा खान (INC Ariba Khan)
- AIMIM से शिफ़ा उर रहमान ( AIMIM Shifa Ur Rehman)
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 8 फरवरी को रहेगा Dry Day, क्या स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में भी रहेगी छुट्टी ?
रोहिणी विधानसभा सीट (Rohini Assembly Seat)
रोहिणी विधानसभा सीट भी हॉट सीट में शुमार है. यहां से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता BJP की ओर से मैदान में हैं. AAP से इस सीट पर प्रदीप मित्तल प्रत्याशी हैं, वह रोहिणी- ए वार्ड से पार्षद हैं वहीं, कांग्रेस ने एक बार फिर सुमेश गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा है. वह 2020 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें हार मिली थी.
कौन-कौन मुकाबले में
- आम आदमी पार्टी से प्रदीप मित्तल (AAP Pradeep Mittal)
- भारतीय जनता पार्टी से विजेंदर गुप्ता (BJP Vijender Gupta)
- कांग्रेस से सुमेश गुप्ता (INC Sumesh Gupta)