States News
दिल्ली में 8 फरवरी को रहेगा Dry Day, क्या स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में भी रहेगी छुट्टी ?
दिल्ली में 8 फरवरी को रहेगा Dry Day, क्या स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में भी रहेगी छुट्टी ?
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, February 4, 2025
Updated On: Wednesday, February 5, 2025
Public Holidays in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग के दिन यानी 5 फरवरी को राजधानी में स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ सरकारी और निजी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Wednesday, February 5, 2025
Dry Day In Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Vidhan Sabha Election 2025) के मद्देनजर बुधवार (5 फरवरी) को सभी 70 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए दिल्ली के मतदाता भी तैयार हैं. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग (Delhi State Election Commission) ने भी मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है. भारतीय निर्वाचन आयोग (election commission of india) भी अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है. दिल्ली के मतदाता चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे, इसलिए राजधानी में सार्वजनिक अवकाश का एलान किया गया है. बुधवार (5 फरवरी) को दिल्ली में ड्राई डे (Dry Days Alert) यानी की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा शनिवार (8 फरवरी) को भी दिल्ली में ड्राईडे रहेगा क्योंकि इस दिन मतगणना होगी, लेकिन स्कूलों, सरकारी और निजी दफ्तरों में अवकास नहीं रहेगा.
दिल्ली में अवकाश घोषित
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर संयुक्त सचिव प्रदीप तायल ने बुधवार (5 फरवरी) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन सभी कार्यालयों, स्थानीय निकायों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अवकाश घोषित कर दिया है. इसका मतलब यह है कि बुधवार को दिल्ली में कार्यरत सभी निजी और सरकारी संस्थानों में अवकाश रहेगा. बिजली, पानी और संचार समेत अन्य जरूरी आपूर्ति से जुड़े कार्यालय ही खुले रहेंगे.
बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
5 फरवरी, 2025 को राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) तो पहले ही एलान कर चुका है कि चुनाव के दिन यानी 5 फरवरी को दिल्ली में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय के अलावा दुकानें और उद्योग बंद रहेंगे. इसका मकसद यह है कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. यह अवकाश लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का मौका देता है.
और क्या रहेगा बंद
मतदान के चलते 5 फरवरी को दिल्ली में ड्राइडे रहेगा. दिल्ली आबकारी आयुक्त (Delhi Excise Commissioner) पहले ही अधिसूचना कह चुका है कि मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत ड्राई डे घोषित है. इस अधिसूचना के मुताबिक, ड्राई डे के तहत होटलों, रेस्तरां, क्लबों, शराब की दुकानों और शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठानों आदि को भी शराब बेचने या परोसने की मंजूरी नहीं होगी. जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस साल जामिया मिलिया इस्लामिया स्कूल विभाग में मंगलवार को स्कूल बंद है, इसके साथ ही 5 फरवरी को भी दिल्ली चुनाव 2025 के कारण बंद रहेगा.
हरियाणा में भी अवकाश घोषित
दिल्ली से सटे हरियाणा में भी बुधवार (5 फरवरी) को अवकाश घोषित किया है. सभी सार्वजनिक कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्ड और निगमों में छुट्टी रहेगी. इस मकसद हरियाणा में रह रहे दिल्ली के मतदाताओं को वोटिंग के प्रति प्रेरित करना है.
यह भी पढ़ें : Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : चुनावी शोर थमा, सियासी संपर्क अभी जारी है