क्यों किया गया दिल्ली सीएम हाउस को सील, आतिशी को लेकर सामने आया है यह विवाद

क्यों किया गया दिल्ली सीएम हाउस को सील, आतिशी को लेकर सामने आया है यह विवाद

Authored By: सतीश झा

Published On: Thursday, October 10, 2024

delhi cm atishi house seal

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास (6, फ्लैगस्टाफ रोड, सिविल लाइंस) को हैंडओवर विवाद के कारण PWD ने सील कर दिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) का आरोप है कि उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के निर्देश पर मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान बाहर निकाल दिया गया। AAP का कहना है कि यह कदम भाजपा के इशारों पर उठाया गया है ताकि आवास को एक भाजपा नेता को आवंटित किया जा सके​।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM Atishi) के आधिकारिक आवास को PWD ने अवैध उपयोग के आरोप में सील कर दिया है। विभाग ने आवास के गेट पर डबल लॉक लगा दिया है। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी के दो सेक्शन ऑफिसर्स और अरविंद केजरीवाल के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी को दिल्ली के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

AAP के प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा इस्तीफा देने और आवास खाली करने के बाद, जब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने चाबियाँ एक स्टाफ सदस्य को सौंपीं, तो PWD ने इस पर आपत्ति जताई और चाबियाँ नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया। PWD का कहना है कि आवास के निर्माण में अनियमितताओं की जांच की जा रही है, और उन्होंने आवास में रखे सामान की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है।

इसके विपरीत, भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) ने आतिशी पर आवास पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें बिना आधिकारिक अनुमति के वहाँ रहने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी। उनका कहना है कि जब तक आवास आधिकारिक रूप से PWD को सौंपा नहीं जाता, तब तक यह विवाद बना रहेगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कही गई ये बात

इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस कदम को अभूतपूर्व बताया। सीएमओ ने एक बयान में कहा कि 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित ‘दिल्ली सीएम का आवास’ बीजेपी के आदेश पर जबरन खाली कराया गया है। एलजी इसे बीजेपी नेता को आवंटित करना चाहते हैं। देश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को अपना घर खाली करने को कहा गया है। बीजेपी (BJP) के इशारे पर एलजी ने सीएम आतिशी का सामान जबरन हटा दिया है। कार्यालय ने एक बयान में कहा, 27 साल से दिल्ली में वनवास भोग रही भाजपा अब मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहती है।

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें