जेल में विधायक, सड़क पर केजरीवाल: गुजरात में ‘आप’ का हल्ला बोल, वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में रैली
Authored By: Nishant Singh
Published On: Saturday, July 19, 2025
Updated On: Saturday, July 19, 2025
गुजरात की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है, जहां आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 23-24 जुलाई को गुजरात दौरे पर रहेंगे. वे न केवल किसानों और पशुपालकों की आवाज़ बुलंद करेंगे, बल्कि 24 जुलाई को नर्मदा जिले में वसावा की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़ी रैली भी करेंगे. आम आदमी पार्टी इसे लोकतंत्र पर हमला बता रही है और अब सीधे सड़कों पर उतरकर जवाब देने को तैयार है. राजनीति अब आंदोलन की शक्ल ले चुकी है.
Authored By: Nishant Singh
Updated On: Saturday, July 19, 2025
AAP Protest in Gujarat: गुजरात की सियासत में एक बार फिर से हलचल मच गई है! दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान गुजरात की धरती पर उतर रहे हैं, लेकिन इस बार मुद्दा चुनाव नहीं, बल्कि “गिरफ्तारी” है. आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी ने आम आदमी पार्टी को आक्रोश की आग में झोंक दिया है. केजरीवाल और मान अब गुजरात की जनता को सीधे संबोधित करेंगे, नर्मदा की धरती पर रैली करेंगे और सवाल उठाएंगे, क्या ये लोकतंत्र है या बदले की कार्रवाई? क्या एक विधायक की आवाज़ को जेल में बंद कर राजनीति की बिसात बिछाई जा रही है? यह सिर्फ रैली नहीं, सियासी घमासान का ट्रेलर है, जिसमें न्याय, जनसमर्थन और सत्ता, तीनों की परीक्षा होने वाली है.
गुजरात में आप का शक्ति प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वे आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में रैली करेंगे.
किसान-पशुपालकों के साथ आप की एकजुटता
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 23-24 जुलाई को गुजरात का दौरा करेंगे. वे 23 जुलाई को गुजरात के मोडासा में किसान पशुपालक महापंचायत में हिस्सा लेंगे और पशुपालकों के आंदोलन को समर्थन देंगे.
डेडियापाडा में वसावा की गिरफ्तारी पर महा रैली
केजरीवाल और मान 24 जुलाई को नर्मदा जिले के डेडियापाडा इलाके में आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में रैली करेंगे. तालुका पंचायत के एक पदाधिकारी पर हमले के आरोप में चैतर वसावा वडोदरा की सेंट्रल जेल में बंद हैं. जिला अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्हें 5 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था.
इंडिया गठबंधन से दूरी, बिहार में नई तैयारी
बता दें कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के गांधीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंडिया गठबंधन से अलग होने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इंडिया ब्लॉक का अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. अब हमारी तरफ से कोई गठबंधन नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें :- दुर्गापुर से गरजे मोदी: ममता सरकार पर वार, बदलाव की ललकार, बंगाल मांगे बदलाव, पीएम मोदी का ममता सरकार को सीधा चैलेंज
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















