Milkipur Bypoll 2025 : कौन हैं चंद्रभान पासवान, जिन्हें BJP ने बनाया मिल्कीपुर से विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार

Milkipur Bypoll 2025 : कौन हैं चंद्रभान पासवान, जिन्हें BJP ने बनाया मिल्कीपुर से विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार

Milkipur Bypoll 2025: Who is Chandrabhan Paswan, BJP's candidate for the election?
Milkipur Bypoll 2025: Who is Chandrabhan Paswan, BJP's candidate for the election?

Milkipur Bypoll 2025 : भारतीय जनता पार्टी ने जीत की संभावना को देखते हुए मिल्कीपुर सीट पर दिग्गज दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है.

Milkipur Bypoll 2025 : उत्तर प्रदेश की हॉट सीट में शुमार मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. BJP ने इस सुरक्षित सीट पर जीत की अधिक संभावना को देखते हुए चंद्रभान पासवान (Chandrabhan Paswan) को पार्टी उम्मीदवार बनाया है. चंद्रभान ने जिला महामंत्री राधेश्याम, अनुसूचित जाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष चंद्रकेश रावत, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ और पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी को पीछे छोड़ते हुए इस सीट पर अपनी उम्मीदवारी पुख्ता की है. सुरेंद्र कुमार रावत भी टिकट के दावेदारों में थे, लेकिन BJP ने जीत की अधिक संभावना को देखते हुए बाबा गोरखनाथ को भी दरकिनार करते हुए चंद्रभान पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है. चंद्रभान पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे हैं.

कौन हैं चंद्रभान पासवान

पेशे से कपड़ा कारोबारी चंद्रभान पासवान की भारतीय जनता पार्टी में काफी अच्छी पैठ है. उनके पिता ग्राम प्रधान रह चुके हैं, जबकि पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं. चंद्रभान पासवान भी अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति के सदस्य भी हैं. किसी जमाने में वह गुजरात के सूरत में काम करते थे. फिर रुदौली में अपना कपड़े का कारोबार जमा लिया. रुदौली बाजार में बाबा क्लाथ हाउस के नाम से कपड़े का एक बड़ा शोरूम भी है. बतौर राजनेता वह भाजपा के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं.

परसौली के रहने वाले हैं BJP प्रत्याशी

मिल्कीपुर विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान मूलरूप से अयोध्या जिले के रुदौली कस्बे से सटे हुए गांव परसौली के रहने वाले हैं. यही पर इनका जन्म हुआ. प्राथमिक शिक्षा उन्होंने रुदौली में ली. इसके बाद फैजाबाद के साकेत विश्वविद्यालय से एम. कॉम और एलएलबी की डिग्री ली. पिता का नाम बाबा राम लखन पासवान पत्नी का नाम कंचन पासवान है.

पिता रह चुके हैं ग्राम प्रधान

मिल्कीपुर विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी चंद्रभान के पिता बाबा राम लखन पासवान गांव परसौली के ग्राम प्रधान रह चुके हैं. नगर पालिका का हिस्सा बनन के बाद वह परसौली से वह निकाय चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं मिली. चंद्रभान पासवान की पत्नी कंचन पासवान रुदौली से जिला पंचायत सदस्य हैं. वह दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं.

सपा से मिलेगी कड़ी टक्कर

बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव से किनारा किया है. ऐसे में समाजवादी पार्टी और BJP के बीच कड़ा मुकाबला होगा. अखिलेश यादव पहले ही इस सीट पर प्रत्याशी का एलान कर चुके हैं. सपा ने इस सीट पर फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. वह पिछले कई महीने से इस सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. यहां पर बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर आगामी 5 फरवरी वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :आखिर क्यों दिल्ली की राजनीति में खास हो गए मोहन सिंह बिष्ट ? 24 घंटे में BJP को लेना पड़ा बड़ा फैसला

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें