States News
कौन हैं पंकज चौधरी जो संभालेंगे यूपी बीजेपी की कमान? CM Yogi बने प्रस्तावक
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, December 13, 2025
Last Updated On: Saturday, December 13, 2025
उत्तर प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उनके प्रस्तावक बने हैं. जानिए पार्षद से सांसद और मंत्री तक पहुंचे पंकज चौधरी की पूरी राजनीतिक यात्रा.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, December 13, 2025
उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. शनिवार को उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. उनके खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं किया ताे पंकज भाजपा उत्तर प्रदेश (UP BJP President) के नए चौधरी हाे गए. पंकज चौधरी ने पार्षदी से राजनीति की शुरुआत की और केंद्र सरकार में मंत्री तक बने. पंकज कुर्मी (ओबीसी) समुदाय से आते हैं, जो यूपी में एक बड़ा और महत्वपूर्ण वोट बैंक है. यूं तो पार्टी में पहले से ही कई बड़े ओबीसी चेहरे हैं पर पंकज पर दांव नई ऊर्जा और सोच ला सकती है.
विपक्ष के PDA फॉर्मूले को साधने की कोशिश
पार्टी के इस फैसले को विपक्ष के PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक फॉर्मूले की काट के तौर पर देखा जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में कुछ ही नाम मजबूती से सामने थे. इनमें महाराजगंज से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी सबसे आगे थे. शनिवार को उन्होंने औपचारिक रूप से अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद तस्वीर लगभग साफ मानी जा रही है. पार्टी नेतृत्व ने सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है.
कब और कैसे शुरू हुआ राजनीतिक सफर
पंकज चौधरी का परिवार पहले से राजनीति से जुड़ा रहा है. उनकी मां उज्ज्वल चौधरी महाराजगंज की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. पंकज चौधरी ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. राजनीति में उनकी एंट्री काफी पहले हो चुकी थी. उन्होंने साल 1989 में सक्रिय राजनीति शुरू की. 1991 तक वह गोरखपुर नगर निगम के सदस्य रहे. इस दौरान उन्हें नगर निगम में अहम जिम्मेदारियां भी मिलीं. एक साल तक उन्होंने डिप्टी मेयर के रूप में भी काम किया. बाद में उन्हें गोरखपुर का डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया. स्थानीय राजनीति में उनकी पहचान यहीं से मजबूत हुई.
1991 में पहली बार पहुंचे संसद
साल 1990 में पंकज चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी का साथ लिया. इसके बाद 1991 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा. यह चुनाव 10वीं लोकसभा का था. इसमें उन्हें जीत मिली और वह संसद पहुंचे. इसके बाद 1996 और 1998 के चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की. हालांकि, 1999 के आम चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश सिंह से हार का सामना करना पड़ा. 2004 में उन्होंने फिर वापसी की और लोकसभा चुनाव जीत लिया. 2009 में महाराजगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हर्षवर्धन के खिलाफ उन्हें हार मिली. 2014 में उन्होंने उसी सीट से दोबारा जीत हासिल की. इसके बाद 2019 और 2024 में भी जनता ने उन पर भरोसा जताया. फिलहाल वह मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- नीतीश सरकार का बड़ा कदम, मंत्रियों में नए विभागों का बंटवारा, CM ने खुद के पास रखा सिविल एविएशन












