Tech News
48 लाख रुपये वाली 2025 Toyota Camry में क्या है खास, यहां जानते हैं
48 लाख रुपये वाली 2025 Toyota Camry में क्या है खास, यहां जानते हैं
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, December 13, 2024
Updated On: Friday, December 13, 2024
टोयोटा कैमरी को 48.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है, जो पुराने वर्जन की तुलना में लगभग 2 लाख रुपये महंगा है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, December 13, 2024
टोयोटा ने भारतीय बाजार में 2025 Toyota Camry लॉन्च किया है। टोयोटा कैमरी को 48.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है, जो पुराने वर्जन की तुलना में लगभग 2 लाख रुपये महंगा है। यह नौवीं पीढ़ी में है और नया कैमरी पिछले साल नवंबर में ग्लोबल डेब्यू किया था। नया मॉडल पुराने मॉडल से कई विजुअल और फीचर अपग्रेड के साथ आता है। यह TNGA-K प्लेटफॉर्म पर आधारित है। मौजूदा मॉडल की तरह नई जनरेशन कैमरी भारत में पूरी तरह से नॉकडाउन (CKD) किट्स के जरिए असेंबल की जाएगी।
2025 Toyota Camry : नया डिजाइन
नई कैमरी का डिजाइन पिछले मॉडल की तुलना में काफी बेहतर और आधुनिक है। आगे की ओर इसमें स्लिक ग्रिल है, जिसे फिर से डिजाइन किए गए LED हेडलाइट्स और एक नए फ्रंट बंपर के साथ जोड़ा गया है, जिसमें चौड़े एयर इनटेक्स हैं। साइड प्रोफाइल में स्ट्रीमलाइन्ड रूफलाइन 19 इंच के मल्टी-स्पोक एल्युमिनियम व्हील्स हैं, जो ब्लैकऔर स्मोक ग्रे कलर में हैं।
पीछे की ओर कैमरी में स्पोर्टी और सोफिस्टिकेटेड लुक है, जिसमें रैपराउंड LED टेललाइट्स, रियर लिप स्पॉइलर और डुअल-टिप एग्जॉस्ट के साथ एक नया डिफ्यूजर है। इसके अलावा, शार्क-फिन एंटीना, क्रोम “CAMRY” बैजिंग और नया स्टाइल्ड क्लैमशेल हुड हैं। कुल मिलाकर डिजाइन में अमेरिकी Prius से प्रेरणा ली गई है। इसके अलावा, दो नई कलर विकल्प: ओशन जेम और हेवी मेटल उपलब्ध हैं। टॉप-स्पेक ट्रिम को दो-कलर पेंट स्कीम्स का लाभ मिलेगा जिसमें काले रंग की छत होगी।
2025 Toyota Camry: प्रीमियम इंटीरियर्स और फीचर्स
नई कैमरी के इंटीरियर्स में पुराने मॉडल की तुलना में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। बेज और ब्लैक कलर की डुअल-टोन थीम, डैशबोर्ड में इंटीग्रेटेड AC वेंट्स, बड़ा सेंट्रल ट्रांसमिशन टनल और ड्राइवर के आर्म रेस्ट के साथ सेंट्रल 12.3 इंच की टच स्क्रीन और 12.3 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है।
फीचर्स के मामले में नई जनरेशन कैमरी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, USB और C-टाइप चार्जिंग पोर्ट्स, वायरलेस चार्जिंग, 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, 4G कनेक्टिविटी के साथ वाई-फाई, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ओवर-द-एयर अपडेट्स, वैकल्पिक हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, रियर आर्मरेस्ट में टच कंट्रोल स्विचेस और रियर सीट इनक्लाइन फ़ंक्शन्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
नई टोयोटा कैमरी के सेफ्टी फीचर की बात करें, तो इसमें नौ एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं, जो दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करती हैं। इसके अलावा, टोयोटा Safety Sense 3.0 पैकेज भी पेश करेगा, जिसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स शामिल हैं, जैसे-एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर असिस्ट, रोड साइन असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम्स और पैदल यात्री की पहचान।
2025 Toyota Camry: पावरट्रेन
2025 टोयोटा कैमरी में वही 2.5-लीटर हाइब्रिड इंजन है, जो वर्तमान मॉडल में भी है और यह फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। भारत-स्पेक मॉडल केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव में उपलब्ध होगा। इसमें फ्रंट एक्सल पर दो परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर्स से हाइब्रिड सहायता प्राप्त होगी, जो कुल 227 बीएचपी जेनरेट करेगी, जो पुराने मॉडल से 12 हॉर्सपावर अधिक है। दोनों पावरट्रेन को eCVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। टोयोटा का दावा है कि नई कैमरी 25.49 किमी/लीटर की माइलेज देगी।