Tech News
Hero Splendor Plus नए अवतार में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
Hero Splendor Plus नए अवतार में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, April 11, 2025
Updated On: Sunday, April 13, 2025
2025 Hero Splendor Plus में इंजन को नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है, जबकि इसके प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डिजाइन और फीचर्स में भी कुछ आकर्षक बदलाव हुए हैं, खासकर टॉप वेरिएंट्स में। यह नया मॉडल उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो भरोसेमंद, किफायती और अब टेक्नोलॉजी से भरपूर बाइक की तलाश में हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, April 13, 2025
Hero Splendor Plus को 2025 में एक बार फिर अपडेट किया गया है, जो न सिर्फ भारत बल्कि, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली दोपहिया है। 1990 के दशक की शुरुआत में लॉन्च हुई इस बाइक की अब तक 4 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। तीन दशकों से ज्यादा समय तक Hero Splendor ने अपनी पहचान बरकरार रखी है और इसके डिजाइन में केवल मामूली बदलाव हुए हैं ताकि यह ट्रेंड में बनी रहे।
2025 Hero Splendor+ में क्या है नया?
लेटेस्ट मॉडल में Hero MotoCorp ने कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। डिजाइन में बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है, लेकिन इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसे नया लुक देते हैं। कंपनी ने इस बार Splendor+ का एक 01 एडिशन भी लॉन्च किया है, जो इस बाइक के दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली दोपहिया होने के गौरव को दर्शाता है। सबसे बड़ा बदलाव इसका इंजन है। नया मॉडल अब OBD2B कंप्लायंट है और BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हुए हैं। हालांकि इसमें वही 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो पहले भी मिलता था। इसकी पावर और टॉर्क भी पहले जैसी ही है -7.91 bhp और 8.05 Nm। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
नई 2025 Hero Splendor+ में LED हेडलाइट, LED DRL और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस डिजिटल डिस्प्ले में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ फीचर भी है। हालांकि ये सभी प्रीमियम फीचर्स सिर्फ टॉप-स्पेक Xtec वेरिएंट में ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा, Xtec वर्जन में अब फ्रंट डिस्क ब्रेक का विकल्प भी मिलेगा। डिजाइन के स्तर पर भी कुछ छोटे अपडेट किए गए हैं, जैसे रियर ग्रैब रेल और रियर लगेज रैक को फिर से डिजाइन किया गया है। ये बदलाव अलग-अलग वेरिएंट्स में देखने को मिलेगी।
Hero Splendor+ 2025 की कीमत (एक्स-शोरूम)
2025 Hero Splendor Plus की कीमत की बात करें, तो इसके Splendor+ ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹78,926 है। Splendor+ i3S वेरिएंट की कीमत ₹80,176 तय की गई है और i3S ब्लैक एंड एक्सेंट वर्जन की कीमत भी ₹80,176 है। वहीं, Xtec ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत ₹82,751 है, जबकि सबसे टॉप वेरिएंट Xtec डिस्क ब्रेक वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत ₹86,051 है।
2025 Hero Splendor Plus में इंजन को नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है, जबकि इसके प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डिजाइन और फीचर्स में भी कुछ आकर्षक बदलाव हुए हैं, खासकर टॉप वेरिएंट्स में। यह नया मॉडल उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो भरोसेमंद, किफायती और अब टेक्नोलॉजी से भरपूर बाइक की तलाश में हैं।