मारुति की 4 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें होंगी Hybrid, कम कीमत में ज्यादा माइलेज

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Sunday, August 10, 2025

Last Updated On: Sunday, August 10, 2025

Maruti Fronx Hybrid 2025 का टीज़र पोस्टर जिसमें नई हाइब्रिड कार का साइड व्यू और "35 kmpl mileage" का हाइलाइट है.
Maruti Fronx Hybrid 2025 का टीज़र पोस्टर जिसमें नई हाइब्रिड कार का साइड व्यू और "35 kmpl mileage" का हाइलाइट है.

मारुति का नया सीरीज हाइब्रिड सिस्टम एक जेनरेटर या रेंज एक्सटेंडर की तरह काम करेगा। इसमें इंजन से पैदा हुई बिजली सीधे इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगी, जो पहियों को चलाएगी।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Sunday, August 10, 2025

मारुति सुजुकी ने कंफर्म किया है कि कंपनी अपनी खुद की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, खासतौर पर एंट्री और मिड-लेवल सेगमेंट के लिए है। यह हाइब्रिड सिस्टम टोयोटा के सीरीज पैरेलल हाइब्रिड से अलग और काफी सस्ता होगा। इस टेक्नोलॉजी को सबसे पहले मारुति फ्रॉन्क्स में इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 2026 में बाजार में आ जाएगी।

आने वाली मारुति हाइब्रिड कारें

  • मारुति फ्रॉन्क्स 2026
  • मारुति बलेनो 2026
  • मारुति स्विफ्ट 2027
  • मारुति ब्रेज 2029

न्यू-जेनरेशन मारुति बलेनो दूसरी कार होगी जिसमें यह हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। इसके साथ डिजाइन और इंटीरियर में भी बड़े बदलाव होंगे। इसके अलावा, कंपनी एक नई सब-4 मीटर MPV भी लाने की तैयारी कर रही है, जो जापान में बिक रही सुजुकी स्पेसिया पर आधारित होगी। ये दोनों मॉडल 2026 तक लॉन्च हो सकते हैं। इस तरह 2026 तक मारुति के पास तीन अलग-अलग तरह के हाइब्रिड पावरट्रेन होंगे माइल्ड हाइब्रिड, खुद का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और टोयोटा का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम

मारुति की टॉप-सेलिंग स्विफ्ट हैचबैक और ब्रेज सबकॉम्पैक्ट SUV को भी नया सीरीज हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। नई स्विफ्ट 2027 में और नई ब्रेज 2029 में इस टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। दोनों मॉडलों में डिजाइन और इंटीरियर में बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे।

कैसे काम करेगा मारुति का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक

मारुति का नया सीरीज हाइब्रिड सिस्टम एक जेनरेटर या रेंज एक्सटेंडर की तरह काम करेगा। इसमें इंजन से पैदा हुई बिजली सीधे इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगी, जो पहियों को चलाएगीयह सीरीज-पैरेलल हाइब्रिड से सरल कॉन्फिगरेशन हैमारुति की हाई-एंड SUVs में टोयोटा का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम मिलता रहेगा। कंपनी इस नए हाइब्रिड सिस्टम को Z12E, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो फिलहाल स्विफ्ट में दिया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाली मारुति हाइब्रिड कारें 35kmpl से ज्यादा का माइलेज देंगी।



तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।


Leave A Comment

अन्य टेक खबरें