BYD Sealion 7 SUV की बुकिंग हुई शुरू, जानें इसकी पूरी डिटेल
BYD Sealion 7 SUV की बुकिंग हुई शुरू, जानें इसकी पूरी डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, January 19, 2025
Updated On: Saturday, April 26, 2025
BYD Sealion 7 की कीमत की घोषणा मार्च 2025 में होगी और यह Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और Volvo XC40 Recharge जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, April 26, 2025
बीवाईडी (BYD) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Sealion 7 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। यह 2025 में भारत में चीनी EV निर्माता का पहला बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च होगा। इसे भारत मोबिलिटी शो में पेश किया गया है। Sealion 7 के लिए बुकिंग 70,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हुई है। बता दें कि खास ऑफर्स के तरह 17 फरवरी, 2025 तक बुकिंग करने वाले यूजर्स को 70,000 रुपये का कैशबैक, 7 साल या 1.50 लाख किमी की वारंटी और मुफ्त 7kW एसी चार्जर दिया जाएगा। चार्जर की फ्री इंस्टॉलेशन भी ऑफर में शामिल है। हालांकि इस SUV की कीमत की घोषणा मार्च 2025 में की जाएगी और डिलीवरी 7 मार्च, 2025 से शुरू होगी। पहले 70 यूनिट्स को विशेष रूप से उसी दिन डिलीवर किया जाएगा।
BYD Sealion 7 बैटरी और रेंज
BYD Sealion 7 में 82.5kWh की LFP Blade बैटरी दी गई है, जो दो वेरिएंट्स – Premium RWD और Performance AWD में उपलब्ध है। Premium RWD वेरिएंट 313bhp पावर और 380Nm टॉर्क पैदा करता है। इसकी रेंज 567 किमी. (MIDC) है और यह 0 से 100kmph की स्पीड मात्र 6.7 सेकंड में प्राप्त कर लेता है। वहीं, Performance AWD वेरिएंट 530bhp पावर और 690Nm टॉर्क प्रदान करता है, जिसकी रेंज 542 किमी. है। यह SUV 4,830 मिमी लंबी, 1,925 मिमी चौड़ी और 1,620 मिमी ऊंची है। इसमें 2,930 मिमी का व्हीलबेस और 520 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध है।
BYD Sealion 7 फीचर
BYD Sealion 7 का इंटीरियर बेहद प्रीमियम और आधुनिक तकनीक से लैस है। इसके इंटीरियर में Rotating 15.6-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें 50W वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ और सनशेड, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), कनेक्टेड कार तकनीक और ADAS जैसी तकनीकें हैं। Sealion 7 सुरक्षा के मामले में भी बेहतर है। इसमें 11 एयरबैग्स, पावर्ड टेलगेट और V2L जैसी सुविधाएं हैं।
यह SUV चार आकर्षक रंग विकल्पों में पेश की गई है: शार्क ग्रे, अटलांटिस ग्रे, कॉसमॉस ब्लैक और ऑरोरा व्हाइट। BYD Sealion 7 की कीमत की घोषणा मार्च 2025 में होगी और यह Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और Volvo XC40 Recharge जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।