ChatGPT Atlas vs Perplexity Comet: जानें कौन-सा एआई ब्राउजर है आपके लिए बेस्ट

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Wednesday, October 22, 2025

Updated On: Wednesday, October 22, 2025

ChatGPT Atlas vs Perplexity Comet

अगर आप ऐसा ब्राउजर चाहते हैं जो आपके काम को खुद संभाल ले, आपकी दिनचर्या आसान बनाए और ChatGPT की मदद से टास्क पूरे करे, तो ChatGPT Atlas आपके लिए सही रहेगा। यह खासतौर पर प्रोफेशनल्स या बिजनेस यूजर्स के लिए बेहतर है। वहीं अगर आप पढ़ाई, रिसर्च या जानकारी ढूंढने जैसे काम करते हैं, तो Perplexity Comet ज्यादा उपयोगी रहेगा। इसका फ्री वर्जन, आसान इंटरफेस और Chrome एक्सटेंशन सपोर्ट इसे आम यूजर्स के लिए शानदार बनाता है।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Wednesday, October 22, 2025

आजकल ब्राउजर के लिए सिर्फ इंटरनेट चलाना काफी नहीं है, अब उम्मीद की जाती है कि ब्राउजर आपका डिजिटल असिस्टेंट भी बने। इसी सोच के साथ OpenAI ने ChatGPT Atlas और Perplexity ने Comet नाम के एआई ब्राउजर लॉन्च किए हैं। दोनों ही ब्राउजर ऐसे हैं जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद से आप सिर्फ वेबसाइट ही नहीं देखते, बल्कि जानकारी समझते, सवाल पूछते और कई काम खुद करवा सकते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों एआई ब्राउजर में क्या अंतर है?

फीचर्स

ChatGPT Atlas पूरी तरह ChatGPT पर आधारित है। इसमें हर वेबपेज के साथ एआई असिस्टेंट रहता है, जो पेज का समरी बता सकता है, तुलना कर सकता है या किसी विषय को आसान भाषा में समझा सकता है। इसका खास फीचर एजेंट मोड है, जो कई स्टेप्स वाले काम अपने आप कर सकता है, जैसे किसी ट्रिप की पूरी योजना बनाना, ऑनलाइन शॉपिंग करना या जानकारी इकट्ठा करना। अच्छी बात यह है कि Atlas आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को ट्रेनिंग डाटा में शामिल नहीं करता है, जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है।

दूसरी ओर, Perplexity Comet एआई सर्च, समरी और टास्क ऑटोमेशन को एक साथ जोड़ता है। इसमें आप किसी भी टेक्स्ट को सिलेक्ट कर तुरंत सवाल पूछ सकते हैं या उससे जुड़ी और जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह रिसर्च या पढ़ाई के दौरान बहुत काम आता है। Comet अब सभी के लिए फ्री है, जबकि इसका Plus वर्जन कुछ अतिरिक्त फीचर्स देता है। इसकी खास बात यह है कि यह Chrome एक्सटेंशन को भी सपोर्ट करता है, जिससे पुराने टूल्स का उपयोग जारी रहता है।

प्रोडक्टिविटी

अगर आप अपने रोजमर्रा के काम जल्दी और आसानी से निपटाना चाहते हैं, तो Atlas आपके लिए बेहतर रहेगा। इसका एजेंट मोड कई काम अपने आप पूरा कर सकता है, जिससे आपको अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि यह फीचर अभी सिर्फ पेड यूजर के लिए ही उपलब्ध है।

वहीं, अगर आप स्टूडेंट हैं या रिसर्च और राइटिंग जैसे काम करते हैं, तो Comet आपके लिए सही रहेगा। यह एक साथ कई आर्टिकल का समरी निकाल सकता है और जानकारी को आसान तरीके से समझा देता है, जिससे समय बचता है।

इकोसिस्टम और उपयोग

जो लोग पहले से ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए Atlas काफी परिचित और आसान लगेगा। यह ChatGPT के माहौल में ही काम करता है। वहीं Comet की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फ्री है, इसलिए जो लोग बिना पैसे खर्च किए एआई ब्राउजर आजमाना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा विकल्प है।

कीमत और उपलब्धता

Perplexity Comet का बेस वर्जन सभी यूजर्स के लिए पूरी तरह फ्री है, जबकि इसका Plus वर्जन कुछ एडवांस फीचर्स के साथ आता है। ChatGPT Atlas का पूरा एक्सपीरियंस लेने के लिए ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इसका फ्री वर्जन सीमित फीचर्स के साथ आता है और फिलहाल यह सिर्फ macOS पर उपलब्ध है।

सिक्योरिटी ऐंड प्राइवेसी

सुरक्षा के मामले में OpenAI Atlas को थोड़ी बढ़त है, क्योंकि इसमें आपकी प्राइवेसी पर पूरा कंट्रोल रहता है। Atlas आपकी ब्राउजिंग डाटा को एआई मॉडल की ट्रेनिंग में इस्तेमाल नहीं करता है। Comet में कुछ सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं पहले सामने आई हैं, जैसे एआई एजेंट का गलत कमांड लेना या अनचाहे काम करना। हालांकि Perplexity कंपनी लगातार इन्हें ठीक करने की कोशिश कर रही है।

अगर आप ऐसा ब्राउजर चाहते हैं जो आपके काम को खुद संभाल ले, आपकी दिनचर्या आसान बनाए और ChatGPT की मदद से टास्क पूरे करे, तो ChatGPT Atlas आपके लिए सही रहेगा। यह खासतौर पर प्रोफेशनल्स या बिजनेस यूजर्स के लिए बेहतर है। वहीं अगर आप पढ़ाई, रिसर्च या जानकारी ढूंढने जैसे काम करते हैं, तो Perplexity Comet ज्यादा उपयोगी रहेगा। इसका फ्री वर्जन, आसान इंटरफेस और Chrome एक्सटेंशन सपोर्ट इसे आम यूजर्स के लिए शानदार बनाता है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण