Tech News
Meta Ray-Ban 2nd Gen Glasses में क्या है खास, जानें क्या कर सकता है यह स्मार्ट ग्लास
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, September 19, 2025
Last Updated On: Friday, September 19, 2025
Meta ने अपने Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस का 2nd जेनरेशन वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे वार्षिक Connect इवेंट के दौरान पेश किया। इस बार इसमें कई बड़े अपग्रेड दिए गए हैं जिनमें बेहतर कैमरा, लाइव-स्ट्रीमिंग, लंबी बैटरी, लाइव ट्रांसलेशन और Meta AI सपोर्ट शामिल है। आइए जानते हैं इसके पांच बड़े अपग्रेड्स के [...]
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, September 19, 2025
Meta ने अपने Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस का 2nd जेनरेशन वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे वार्षिक Connect इवेंट के दौरान पेश किया। इस बार इसमें कई बड़े अपग्रेड दिए गए हैं जिनमें बेहतर कैमरा, लाइव-स्ट्रीमिंग, लंबी बैटरी, लाइव ट्रांसलेशन और Meta AI सपोर्ट शामिल है। आइए जानते हैं इसके पांच बड़े अपग्रेड्स के बारे में।
बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग
नए Ray-Ban Meta Glasses अब 3K Ultra HD क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें अल्ट्रावाइड HDR सपोर्ट है और पिछले जनरेशन के मुकाबले दोगुने से ज्यादा पिक्सल्स मिलते हैं। आने वाले समय में इसमें हैंड्स-फ्री शूटिंग के लिए Hyperlapse और Slow-motion मोड भी जोड़े जाएंगे।
ज्यादा बैटरी बैकअप
पहले-जेनरेशन की तुलना में अब बैटरी काफी बेहतर हो गई है।
- नई Ray-Ban Meta Glasses एक बार चार्ज में 8 घंटे तक चल सकती हैं (सामान्य यूज में)।
- पुराना वर्जन सिर्फ 4 घंटे तक चलता था।
- इन ग्लासेस को मिनटों में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।
- साथ ही, इसमें एक चार्जिंग केस मिलता है, जो 48 घंटे का एक्स्ट्रा बैकअप देता है।
Conversation Focus फीचर
Meta ने इसमें एक नया Conversation Focus फीचर जोड़ा है। इससे ओपन-ईयर स्पीकर्स उस शख्स की आवाज को एम्प्लीफाई करते हैं जिससे आप बात कर रहे हैं और बैकग्राउंड नॉयज से अलग कर देते हैं। यह फीचर लॉन्च के समय उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए जोड़ा जाएगा।
लाइव ट्रांसलेशन सपोर्ट
नए Ray-Ban Meta Glasses अब लाइव ट्रांसलेशन में और भी ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करेंगे। इसमें अब जर्मन और पुर्तगाली शामिल हो गई हैं। जल्द ही यह 6 भाषाओं के बीच बैक-टू-बैक बातचीत को सपोर्ट करेंगे। खास बात यह है कि यह फीचर Airplane Mode में भी चलेगा, अगर पहले से भाषा पैक डाउनलोड किया गया हो।
नए स्टाइल और फ्रेम्स
Ray-Ban 2nd Gen अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गए हैं।
- क्लासिक Wayfarer लुक के साथ अब Skyler और Headliner स्टाइल्स भी उपलब्ध हैं।
- इससे यूजर्स के पास डिजाइन और पर्सनल स्टाइल चुनने के ज्यादा ऑप्शंस होंगे।
कीमत और उपलब्धता
प्राइस:379 डॉलर (करीब 31,500 रुपये)
उपलब्धता: ज्यादातर उन्हीं देशों में जहां पहला Ray-Ban मॉडल मिला था।
भारत: भारतीय यूजर्स को थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि Meta ने कहा है कि यह फॉल 2025 में यहां लॉन्च होंगे।