1,799 रुपये में OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च, 54 घंटे बैटरी बैकअप और IP55 रेटिंग के साथ
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, August 26, 2025
Last Updated On: Tuesday, August 26, 2025
OnePlus Nord Buds 3r की कीमत भारत में 1,799 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत इसे सीमित समय के लिए 1,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Tuesday, August 26, 2025
OnePlus ने भारत में अपने नए ईयरबड्स OnePlus Nord Buds 3r को लॉन्च कर दिया है। ये ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स दमदार साउंड क्वालिटी, लंबी बैटरी लाइफ और स्मार्ट AI फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ मिलाकर यह ईयरबड्स 54 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देंगे। इसके अलावा, इसमें 12.4mm टाइटेनियम-कोटेड ड्राइवर्स, IP55 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस, ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी और AI-बेस्ड नॉइज़ कैंसलेशन जैसी खूबियां शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता
OnePlus Nord Buds 3r की कीमत भारत में 1,799 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत इसे सीमित समय के लिए 1,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ये ईयरबड्स Aura Blue और Ash Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। इनकी सेल 8 सितंबर से शुरू होगी और ये OnePlus India e-store, OnePlus Store App, OnePlus Experience Stores, Amazon, Flipkart, Myntra, Croma, Reliance, Vijay Sales, Bajaj Electronics और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे।
OnePlus Nord Buds 3r स्पेसिफिकेशंस
- Nord Buds 3r को प्रीमियम लुक और कम्फर्टेबल फिट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ये ईयरबड्स हल्के हैं और IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी ये धूल और पानी से सुरक्षित हैं। इससे इन्हें वर्कआउट, ट्रैवल और आउटडोर एक्टिविटीज़ के दौरान आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इन ईयरबड्स में 12.4mm टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो बैलेंस्ड और पावरफुल साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। यूजर्स को तीन प्रीसेट EQ मोड मिलते हैं और इसके अलावा वे Sound Master EQ फीचर के जरिए 6-बैंड इक्वलाइजर को कस्टमाइज कर सकते हैं।
- OnePlus 3D Audio सपोर्ट के साथ ये ईयरबड्स 360-डिग्री इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। साथ ही डुअल माइक और AI सपोर्ट से कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ काफी हद तक कम हो जाता है। Nord Buds 3r को स्मार्ट और प्रैक्टिकल फीचर्स से लैस किया गया है।
- इसमें Bluetooth 5.4 और Google Fast Pair का सपोर्ट दिया गया है, जिससे कनेक्शन जल्दी और स्थिर बनता है। ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी के जरिए यूजर एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें 47ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी है, जो गेमर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प है।
- साथ ही इसमें AI Translation फीचर दिया गया है, जो रियल-टाइम में भाषा ट्रांसलेट कर सकता है (सपोर्टेड OnePlus डिवाइस पर)। Tap 2 Take फीचर के जरिए ईयरबड्स को डबल-टैप करके फोटो भी क्लिक की जा सकती है। वहीं, Find My Earbuds फीचर से यूजर खोए हुए ईयरबड्स आसानी से ढूंढ सकते हैं।
- कंपनी का दावा है कि OnePlus Nord Buds 3r चार्जिंग केस के साथ कुल मिलाकर 54 घंटे तक का बैकअप देते हैं। इसमें TÜV Rheinland Battery Health Certification भी है, जिससे बैटरी की सुरक्षा और लंबी लाइफ सुनिश्चित होती है। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो लंबे समय तक बिना चार्ज किए म्यूजिक सुनना या कॉल करना पसंद करते हैं।