पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट और 6000mAh बैटरी के साथ आया iQOO 13, जानें प्राइस और फीचर

पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट और 6000mAh बैटरी के साथ आया iQOO 13, जानें प्राइस और फीचर

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Tuesday, December 3, 2024

iQOO 13 भारत में दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये में उपलब्ध है। iQOO 13 का 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 59,999 रुपये में बिकेगा।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Tuesday, December 3, 2024

आईकू 13 (iQOO 13) भारत में लॉन्च हो गया है। यह भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर वाला फोन है। iQOO 13 ब्रांड का लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल है और यह लोकप्रिय iQOO 12 का सक्सेसर है। इस फोन के खास फीचर की बात करें, तो इसमें 6,000mAh बैटरी, नया हैलो लाइट रिंग, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा व अन्य शानदार फीचर्स हैं। iQOO 13 में 16GB तक वर्चुअल रैम भी दिया गया है।

iQOO 13 की कीमत और उपलब्धता

iQOO 13 भारत में दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये में उपलब्ध है। iQOO 13 का 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 59,999 रुपये में बिकेगा। दोनों वेरिएंट्स पर HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है। आप इसे 5 दिसंबर से Amazon और iQOO इंडिया वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन Amazon, iQOO.com, Vivo एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य मेनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। प्री-बुक यूजर्स 10 दिसंबर से और अन्य सभी लोग 11 दिसंबर से इसे खरीद सकते हैं। यह दो कलर लेजेंड (BMW साझेदारी) और नार्डो ग्रे में उपलब्ध है।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K (1440 x 3168 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स की सामान्य ब्राइटनेस और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसे खरोंच और गिरने से बचाने के लिए Schott Alpha प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
प्रोसेसर: यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Adreno 830 GPU से लैस है। भारत में यह चिपसेट केवल Realme GT 7 Pro में भी है। iQOO 13 में 12GB और 16GB वर्चुअल RAM भी है।
कैमरा: स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP Sony IMX816 टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए iQOO 13 में 32MP का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी और चार्जिंग: iQOO 13 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है।
सॉफ्टवेयर: यह Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है। स्मार्टफोन को चार साल तक OS अपडेट्स और पांच साल तक सुरक्षा अपडेट्स मिलेंगे।
अन्य फीचर्स: iQOO 13 IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन, अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi 7 और NFC के साथ आता है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें