5200mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुई Honor 200 सीरीज स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर

5200mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुई Honor 200 सीरीज स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Friday, July 19, 2024

Honor 200 series smartphones
Honor 200 series smartphones

हॉनर 200 सीरीज (Honor 200 series)भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत भारत में Honor 200 और Honor 200 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। हॉनर 200 मिड-रेंज सेगमेंट में आता है, जबकि हॉनर 200 प्रो स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट के साथ आने वाला कंपनी का फ्लैगशिप फोन है। आइए आपको बताते हैं दोनों फोन के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस की डिटेल...

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Friday, July 19, 2024

इस लेख में:

Honor 200 series प्राइस और सेल डिटेल

  • हॉनर 200 दो वैरियंट 8GB + 256GB और 12GB + 512GB में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमशः 34,999 रुपये और 39,999 रुपये है।
  • हॉनर 200 फोन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, 2,000 रुपये का बैंक ऑफर और 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट या फिर मुफ्त उपहार मिल रहा है।
  • हॉनर 200 प्रो (Honor 200 Pro) सिंगल 12GB + 512GB वैरियंट में आता है, जिसकी कीमत 57,999 रुपये है। यह एसबीआई और आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए 3,000 रुपये की छूट और 8,000 रुपये की इंस्टेंट छूट के साथ उपलब्ध होगा।
  • हॉनर 200 सीरीज की पहली बिक्री 20 अगस्त को अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान शुरू होगी। इसे हॉनर इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम भी खरीदा जा सकता है।
  • हॉनर 200 प्रो को ब्लैक और ओसियन सियान कलर में खरीद सकते हैं, वहीं हॉनर 200 मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक में आता है।

Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशंस

हॉनर 200 प्रो में 6.78-इंच (2700×1224 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 2664×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग तकनीक है। फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी की बात करें, तो हॉनर 200 प्रो में OIS और EIS के साथ 50MP सुपर डायनामिक H9000 प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP Sony IMX856 टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको Honor 200 Pro में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन बोकेह इफेक्ट्स, शैडो और लाइट एन्हांसमेंट, मोशन सेंसिंग और पोर्ट्रेट के लिए एआई फीचर्स के साथ आता है।

स्मार्टफोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है। यह 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हॉनर 200 प्रो एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिकओएस 8.0 चलता है। आपको इसके साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं।

Honor 200 स्पेसिफिकेशंस

हॉनर 200 (Honor 200) में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले (2664×1200 पिक्सल) है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर रन करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 जीपीयू है। हॉनर 200 में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ प्रो वर्जन की तरह ही 5,200mAh की बैटरी मिलती है, लेकिन वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है।

कैमरा फीचर की बात करें, तो हॉनर 200 में OIS के साथ 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, OIS और EIS के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड है। वहीं हॉनर 200 में भी आपको 50MP का सेल्फी कैमरा है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिकओएस 8.0 पर चलता है। हॉनर 200 में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

हॉनर 200 सीरीज अल्टरनेटिव

हॉनर 200 और हॉनर 200 प्रो अल्टरनेटिव की बात करें, तो Honor 200 का मुकाबला POCO F6, Motorola Edge 50 Pro और Realme GT 6T से होगा। वहीं हॉनर 200 प्रो की टक्कर Realme GT 6, Xiaomi 14 Civi और Motorola Edge 50 Ultra से होगी।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें