₹10,000 की बजट में खरीदें ये स्मार्टफोन

₹10,000 की बजट में खरीदें ये स्मार्टफोन

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Monday, July 29, 2024

₹10,000 से कम में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस रेंज में भी आपको कुछ अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। हालांकि इस रेंज में आजकल बहुत कम डिवाइस लॉन्च हो रहे हैं। मगर हमने आपके लिए टॉप स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें 10,000 रुपये से कम की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस रेंज में आपको iQOO, पोको, रेडमी जैसे लोकप्रिय ब्रांड के फोन मिल जाएंगे। आइए जानते हैं 10000 रुपये से कम वाले फोन के बारे में...

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Thursday, December 5, 2024

iQOO Z9 Lite 5G

iQOO Z9 Lite में 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन 6nm प्रोसेस पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें माली G57 MC2 GPU मिलता है। इसमें 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज की सुविधा भी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है और इसमें 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलता है। फोन के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी और MP का डेप्थ शूटर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा है।iQOO Z9 Lite 5G के शुरुआती 4GB RAM और 128GB Storage की कीमत अमेजन पर 10,498 रुपये है।

Poco M6 Pro 5G

Poco M6 Pro 5G

Poco M6 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर रन करता है। यह एंड्रॉयड 13-आधारित MIUI 14 पर चलता है। इसमें कंपनी 2 OS अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देती है। Poco M6 Pro 5G में रियर पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल AI कैमरा और 2-मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए काम करता है। POCO M6 Pro 5G के 128 स्टोरेज और 6GB RAM की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये है।

Moto G24 Power

Moto G24 Power

मोटो जी24 बजट स्मार्टफोन है, जो 6.56-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 537 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। इसमें माली जी-52 एमपी2 जीपीयू के साथ मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। मोटो जी24 पावर में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50एमपी प्राइमरी कैमरा, मैक्रो शॉट्स लेने के लिए 2एमपी कैमरा है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है। MOTOROLA g24 Power के 128GB स्टोरेज और 4GB RAM वैरियंट की कीमत 7,999 रुपये है।

Realme C53

Realme C53 में 6.74-इंच 90Hz डिस्प्ले, 560 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन 180Hz की टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में ARM माली-G57 GPU और 12nm, 1.82GHz CPU के साथ T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

फोन के रियर पैनल पर 108MP + 2MP का कैमरा है, वहीं फ्रंट में 8MP का कैमरा है। फ्रंट कैमरा 720P/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें वीडियो, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी मोड, एचडीआर, फेस-रिकग्निशन, फिल्टर, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं। realme C53 के 128 GB स्टोरेज और 4GB रैम की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये है।

Redmi 13C

Redmi 13C में 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट पर रन करता है। इसमें माली-G57 MP2 GPU दिया गया है। यह फोन 8GB तक रैम के साथ-साथ 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा फीचर की बात करें, तो Redmi 13C 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और एक अन्य 2MP लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। Redmi 13C के 4GB RAM और 128GB Storage वैरियंट की कीमत अमेजन पर 7,699 रुपये है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें