iPhone 17 Pro Max VS OnePlus 13, जानें डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी में कौन है आगे

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Monday, September 15, 2025

Last Updated On: Monday, September 15, 2025

iPhone 17 Pro Max VS OnePlus 13
iPhone 17 Pro Max VS OnePlus 13

iPhone 17 Pro Max और OnePlus 13 दोनों ही 2025 के सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं, लेकिन दोनों की अपनी-अपनी ताकत और कमजोरियां हैं।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Monday, September 15, 2025

एप्पल ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें iPhone 17 Pro Max सबसे बड़ा और सबसे एडवांस्ड मॉडल है। दूसरी ओर, वनप्लस ने इस साल की शुरुआत में OnePlus 13 पेश किया था, जो दमदार हार्डवेयर और क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ आता है। अब सवाल यह है कि 2025 में iPhone 17 Pro Max और OnePlus 13 एक-दूसरे के सामने कैसे टिकते हैं। आइए जानते हैं इनके डिजाइन से लेकर बैटरी तक सभी फीचर्स का अंतर।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

iPhone 17 Pro Max में बैक पैनल पर एक फुल-विड्थ कैमरा बार दिया गया है, जिसमें नया C1X मोडेम और एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम फिट किया गया है। इसकी वजह से फोन अब टेबल पर फ्लैट बैठता है और हिलता-डुलता नहीं है। एप्पल ने इसमें दो नए बटन जोड़े हैं – एक एक्शन बटन और एक कैमरा कंट्रोल बटन, जो वॉल्यूम और पावर बटन के साथ मिलकर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

OnePlus 13 अपने सिग्नेचर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है और इसमें तीन-स्टेज म्यूट स्लाइडर दिया गया है, जिससे यूजर्स आसानी से साइलेंट, वाइब्रेट और साउंड मोड बदल सकते हैं। दोनों फोन का वजन और मोटाई लगभग समान है। iPhone 17 Pro Max तीन कलर ऑप्शन में आता है – कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर। वहीं, OnePlus 13 ब्लैक इक्लिप्स, मिडनाइट ओशन और आर्कटिक डॉन कलर में उपलब्ध है, जिसमें मैट ग्लास और लेदर फिनिश के विकल्प दिए गए हैं।

डिस्प्ले

iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो 1Hz से 120Hz तक का प्रोमोशन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें सात-लेयर एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग दी गई है और इसका पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक पहुंचता है।

OnePlus 13 में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस (छोटे एरिया पर) दिया गया है। iPhone में फ्रंट कैमरा और फेस आईडी के लिए डायनामिक आइलैंड दिया गया है, जबकि OnePlus 13 पंच-होल कैमरा और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

iPhone 17 Pro Max को पावर देता है एप्पल का A19 Pro चिपसेट, जो 3nm प्रोसेस पर बना है और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ एडवांस्ड थर्मल मैनेजमेंट प्रदान करता है।

OnePlus 13 में स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिलता है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है और हाई-परफॉर्मेंस आउटपुट देता है।

रैम और स्टोरेज के मामले में iPhone 17 Pro Max में 12GB रैम और 2TB तक स्टोरेज का विकल्प है। OnePlus 13 की शुरुआत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से होती है और यह 16GB रैम और 512GB स्टोरेज तक उपलब्ध है।

सॉफ्टवेयर की बात करें, तो iPhone 17 Pro Max iOS 26 पर चलता है, जिसमें लिक्विड ग्लास इफेक्ट्स, अपग्रेडेड म्यूजिक और कैमरा ऐप्स, लाइव ट्रांसलेट और नए मैप्स व मैसेज फीचर्स शामिल हैं। वहीं OnePlus 13 एंड्रॉइड 15 पर आधारित है और इसमें गूगल का Gemini AI इंटीग्रेशन दिया गया है। कंपनी 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करती है।

कैमरा

iPhone 17 Pro Max में तीन 48MP फ्यूजन कैमरे दिए गए हैं, जो 40x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करते हैं। इसमें AI बेस्ड फ्रेमिंग, स्टेबिलाइजेशन और वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स हैं, जो खासतौर पर वीडियोग्राफी में इसे मजबूत बनाते हैं।

OnePlus 13 में हैसलब्लैड ट्यूनिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का Sony LYT-808 वाइड कैमरा OIS के साथ, 50MP Sony LYT-600 टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ और 50MP Samsung JN5 अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। वनप्लस फोटोग्राफी पर ज्यादा फोकस करता है, जबकि iPhone वीडियोग्राफी में आगे रहता है।

बैटरी और चार्जिंग

iPhone 17 Pro Max में 4700 से 5000 mAh तक की बैटरी दी गई है, जो 39 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का बैकअप देती है। इसमें 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

दूसरी ओर, OnePlus 13 में 6000 mAh की बड़ी बैटरी है और इसमें 100W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसका मतलब है कि बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड के मामले में OnePlus 13 iPhone से आगे है।

iPhone 17 Pro Max और OnePlus 13 दोनों ही 2025 के सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं, लेकिन दोनों की अपनी-अपनी ताकत और कमजोरियां हैं। iPhone 17 Pro Max उन लोगों के लिए सही है जो प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, लंबी सॉफ्टवेयर सपोर्ट, बेहतरीन वीडियोग्राफी और स्मूथ iOS इकोसिस्टम चाहते हैं। वहीं, OnePlus 13 उन यूजर्स को ज्यादा आकर्षित करेगा जो बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग, हैसलब्लैड कैमरा ट्यूनिंग और क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ किफायती फ्लैगशिप का विकल्प ढूंढ रहे हैं।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें