Samsung ने लॉन्च किए 10,000 रुपये के कम वाले तीन सस्ते स्मार्टफोन, जानें प्राइस और फीचर

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Sunday, October 5, 2025

Last Updated On: Sunday, October 5, 2025

Samsung Galaxy A07
Samsung Galaxy A07

Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 4G तीनों ही स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार के बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए हैं। एक जैसे फीचर्स और भरोसेमंद सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ सैमसंग ने अपने एंट्री-लेवल ग्राहकों को बेहतर वैल्यू प्रदान करने की कोशिश की है।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Sunday, October 5, 2025

Samsung ने भारत में अपने तीन नए बजट स्मार्टफोन्स Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 4G लॉन्च किए हैं। ये तीनों मॉडल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में लगभग एक जैसे हैं। इनके बीच मुख्य अंतर केवल कलर विकल्पों और बिक्री प्लेटफॉर्म्स का है। ये स्मार्टफोन्स बजट सेगमेंट के यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं और इनमें 6.7-इंच का डिस्प्ले, MediaTek Helio G99 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A07, Galaxy F07, Galaxy M07 4G की कीमत

Samsung Galaxy A07 4G की कीमत भारत में 8,999 रुपये है। यह तीन कलर ब्लैक, ग्रीन और लाइट वायलेट में उपलब्ध होगा और इसे सैमसंग की ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। वहीं Galaxy F07 4G की कीमत 7,699 रुपये तय की गई है। यह केवल ग्रीन कलर में आएगा और इसे Flipkart पर बेचा जाएगा। वहीं, Galaxy M07 4G की कीमत 6,999 रुपये है और यह केवल ब्लैक कलर में Amazon पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा। तीनों ही मॉडल 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले एक ही वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं।

Samsung Galaxy A07, Galaxy F07, Galaxy M07 4G: स्पेसिफिकेशन्स

तीनों स्मार्टफोन्स में 6.7-इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इनका साइज 167.4 x 77.4 x 7.6 मिमी है और वजन लगभग 184 ग्राम है। ये IP54 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे ये हल्की धूल और पानी से सुरक्षित रहते हैं। इनमें MediaTek Helio G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यूजर्स चाहें, तो microSD कार्ड के जरिए 2TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। तीनों ही स्मार्टफोन्स Android 15-आधारित One UI 7 पर चलते हैं। सैमसंग ने वादा किया है कि इन्हें 6 मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे, जो इस प्राइस रेंज में एक बड़ी पेशकश मानी जा रही है।

कैमरा और कनेक्टिविटी फीचर्स

Samsung Galaxy A07, F07 और M07 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (f/2.4) शामिल है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 5, Wi-Fi Direct, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट मौजूद हैं। तीनों डिवाइसेस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 4G तीनों ही स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार के बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए हैं। एक जैसे फीचर्स और भरोसेमंद सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ सैमसंग ने अपने एंट्री-लेवल ग्राहकों को बेहतर वैल्यू प्रदान करने की कोशिश की है। जिन ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के आधार पर चुनाव करना है, उनके पास Flipkart, Amazon और Samsung Store जैसे तीन विकल्प मौजूद हैं।

 

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें