Tech News
6 एयरबैग के साथ आने वाली सबसे किफायती कारें, देखें ये लिस्ट
6 एयरबैग के साथ आने वाली सबसे किफायती कारें, देखें ये लिस्ट
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, December 21, 2024
Updated On: Saturday, December 21, 2024
Hyundai Grand i10 NIOS के सभी वेरिएंट्स में 6 स्टैंडर्ड एयरबैग मिलते हैं। यह हैचबैक आकर्षक डिजाइन के साथ 5.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, December 21, 2024
जब नई कार खरीदने की बात आती है, तो किफायती कीमत और सुरक्षा आमतौर पर एक साथ नहीं आते, लेकिन आजकल कई कार निर्माता किफायती कारों में भी बुनियादी सेफ्टी फीचर प्रदान कर रहे हैं। यहां कुछ ऐसी कारों की लिस्ट दी गई है, जो कम से कम 6 एयरबैग के साथ आती हैं और बजट में खरीदी जा सकती हैं:
Hyundai Grand i10 NIOS
Hyundai Grand i10 NIOS के सभी वेरिएंट्स में 6 स्टैंडर्ड एयरबैग मिलते हैं। यह हैचबैक आकर्षक डिजाइन के साथ 5.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर इंजन है, जो 82 बीएचपी पावर और 114 एनएम टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प हैं। अन्य सेफ्टी फीचर्स में ABS विद EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, तीन-पॉइंट सीट बेल्ट्स और रियर कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं।
Nissan Magnite
हाल ही में फेसलिफ्ट के बाद Nissan Magnite सबसे किफायती कॉम्पैक्ट SUV है जिसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ‘Visia’ वेरिएंट से ही 6 एयरबैग मिलते हैं। इसमें 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (71 बीएचपी और 96 एनएम) और 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (99 बीएचपी और 160 एनएम) के विकल्प हैं। अन्य सेफ्टी फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, ABS विद EBD और TPMS शामिल हैं।
Maruti Suzuki Swift
भारत की सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक Maruti Suzuki Swift में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह 1.2-लीटर इंजन के साथ आती है, जो 80 बीएचपी पावर और 111.7 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल या एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प है। अन्य सेफ्टी फीचर में ABS विद EBD, रिवर्स कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट, पार्किंग सेंसर्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी शामिल हैं।
Hyundai Exter
Hyundai Exter कॉम्पैक्ट SUV है, जो 6 एयरबैग के साथ आती है। इसकी बेस ‘EX’ वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अन्य फीचर्स में डैशकैम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ABS विद EBD आदि शामिल हैं। इसमें 1.2-लीटर इंजन है जो 82 बीएचपी पावर और 113.8 एनएम टॉर्क देता है।
Citroen C3
अगर आप Hyundai या Maruti Suzuki नहीं चाहते हैं, तो Citroen C3 एक विकल्प हो सकता है। इसमें अनोखा डिजाइन है और यह 6.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आती है। हालांकि 6 एयरबैग केवल Feel (O) और Shine वेरिएंट्स में मिलते हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें ABS विद EBD, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और डे-नाइट IRVM जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये कारें न केवल आपकी सुरक्षा का ध्यान रखती हैं, बल्कि बजट में भी फिट होती हैं।