Tech News
Realme GT 7 Pro भारत में हुआ लॉन्च, पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से है लैस
Realme GT 7 Pro भारत में हुआ लॉन्च, पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से है लैस
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, November 26, 2024
Updated On: Tuesday, November 26, 2024
यह फोन 29 नवंबर से Amazon, Realme की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स के तहत Realme ₹3,000 का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है। इसके अलावा, 28 नवंबर तक प्री-ऑर्डर करने पर 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल रही है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, November 26, 2024
Realme ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro लॉन्च कर दिया है। Realme GT 7 Pro में कई अपग्रेड्स हैं, जो पिछले मॉडल्स से बेहतर हैं। फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है और इसकी शुरुआती कीमत ₹59,999 रखी गई है। यह फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जबकि 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹65,999 है।
Realme GT 7 Pro की कीमत और उपलब्धता
- 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹59,999 है।
- 16GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹65,999 है।
यह फोन 29 नवंबर से Amazon, Realme की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स के तहत Realme ₹3,000 का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है। इसके अलावा, 28 नवंबर तक प्री-ऑर्डर करने पर 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल रही है।
Realme GT 7 Pro स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, HDR 10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट है, जो बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 6,500 निट्स तक जाती है, जिसमें हाई ब्राइटनेस मोड में 2,000 निट्स और स्टैंडर्ड मोड में 1,000 निट्स मिलते हैं। फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग है, जो इसे टिकाऊ बनता है।
Realme GT 7 Pro भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Adreno 830 GPU के साथ आता है। इसमें 5,800mAh की बैटरी है, जो चीनी वेरिएंट से 700mAh कम है। हालांकि इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जो फोन को 0 से 100% तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज कर देता है।
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है। इसके अलावा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस है, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेहतरीन है।
Realme GT 7 Pro Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन के लिए 3 साल तक के Android अपडेट्स और 4 साल तक के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है, जिससे यूजर्स लंबे समय तक नए फीचर्स और सुरक्षा अपडेट्स का लाभ उठा सकेंगे।