6,000mAh बैटरी, कीमत 12,499 रुपये; Redmi 15C 5G भारत में लॉन्च
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, December 3, 2025
Updated On: Wednesday, December 3, 2025
Redmi ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Redmi 15C 5G लॉन्च कर दिया है. 12,499 रुपये से शुरू होने वाली कीमत, 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 50MP डुअल कैमरा और Dimensity 6300 चिपसेट जैसे फीचर इसे इस सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाते हैं. यह फोन 11 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Wednesday, December 3, 2025
Redmi ने भारत के बजट स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए नया Redmi 15C 5G पेश कर दिया है. यह फोन पहले ग्लोबल मार्केट में नजर आया था और अब भारतीय यूज़र्स के लिए इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है. Redmi 14C के सक्सेसर के रूप में उतारा गया यह हैंडसेट न सिर्फ 5G सपोर्ट लाता है, बल्कि इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 120Hz AdaptiveSync डिस्प्ले, 50MP AI कैमरा, और 6,000mAh बैटरी जैसी खूबियां शामिल हैं. तीन RAM वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में आया Redmi 15C 5G, बजट खरीदारों के लिए परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों में पावरफुल पैकेज देने का दावा करता है. कंपनी ने इसे 11 दिसंबर से Amazon और Xiaomi स्टोर पर उपलब्ध कराने की जानकारी दी है, जिससे इसे
भारत में Redmi 15C 5G की कीमत
Redmi 15C 5G को कंपनी ने भारतीय बाजार में किफायती श्रेणी में उतारा है. बेस वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है, जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा फोन 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में भी आता है. इनकी कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 15,499 रुपये है. यानी यूज़र अपनी जरूरत के हिसाब से वेरिएंट चुन सकता है.
Redmi 15C 5G तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा. मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट ब्लू और डस्क पर्पल. कंपनी ने इसकी सेल 11 दिसंबर से शुरू करने का ऐलान किया है. फोन Amazon और Xiaomi India की ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध होगा. लॉन्च के बाद इसकी शुरुआती बिक्री को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं.
Redmi 15C 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 15C 5G डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें Android 15 बेस्ड HyperOS 2 मिलता है. कंपनी ने दो साल तक OS अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है. यह इस प्राइस रेंज में अच्छी बात मानी जा रही है. फोन में 6.9-इंच का HD+ AdaptiveSync डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz दिया गया है. डिस्प्ले 810 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है और TUV Rheinland के लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इससे स्क्रीन लंबे समय तक देखने पर भी आंखों पर कम असर डालती है.
फोन में 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है. जरूरत होने पर इसमें 8GB तक वर्चुअल RAM भी एक्सपैंड की जा सकती है. कैमरा सेटअप भी इस प्राइस रेंज के हिसाब से ठीक है. पीछे f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का AI डुअल कैमरा मिलता है. फ्रंट में 8MP कैमरा है, जिसे सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
कंपनी के अनुसार फोन का डायमेंशन 171.56 x 79.47 x 8.05mm है और वजन 211 ग्राम है. फोन हाथ में थोड़ा बड़ा महसूस होता है, लेकिन पकड़ स्थिर रहती है. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और एक्सेलेरोमीटर भी मौजूद हैं. फोन को IP64 रेटिंग मिली है, यानी हल्की धूल और पानी की छींटों से यह सुरक्षित रहता है.
कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट मिलता है. बैटरी 6,000mAh की है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इतनी बड़ी बैटरी रोजमर्रा के इस्तेमाल में आसानी से पूरा दिन निकाल सकती है.
यह भी पढ़ें :- पुराने चैट्स को याद रखना अब होगा आसान, जानें क्या है WhatsApp का ‘Remind Me’ फीचर?
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















