Tech News
Hyundai Creta ईएमआई पर कैसे खरीदें? जानें हर महीने कितनी बनेगी EMI
Hyundai Creta ईएमआई पर कैसे खरीदें? जानें हर महीने कितनी बनेगी EMI
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, July 13, 2024
Updated On: Thursday, December 5, 2024
क्रेटा (Creta) हुंडई की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। क्रेटा तीन इंजन विकल्प यानी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Thursday, December 5, 2024
Hyundai Creta एक शानदार कार है। अगर आप इसे ईएमआई (EMI) पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डाउनपेमेंट के बाद हर महीने कितना मंथली ईएमआई जाएगा। अगर हुंडई की इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, तो महज 1.84 लाख रुपये का डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं। आइए आपको बताते हैं Hyundai Creta को खरीदने पर कितनी बनेगी मंथली ईएमआई…
हुंडई क्रेटा डाउनपेमेंट और मंथली ईएमआई की डिटेल
Hyundai Creta की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.15 लाख रुपये (ऑन रोड दिल्ली)तक जाती है। यह एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। हुंडई क्रेटा को कुल 27 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, हुंडई क्रेटा के लिए 11.91 लाख रुपये के लोन अमाउंट 60 महीनों के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर लेते हैं, तो फिर प्रति माह ईएमआई के रूप में 30,107 रुपये का भुगतान करना होगा। आइए आपको बताते हैं अलग-अलग वैरियंट के लिए कितनी ईएमआई बनेगी?
HYUNDAI CRETA VARIANTS | DOWN PAYMENT | EMI AMOUNT(60 MONTHS) |
---|---|---|
Hyundai Creta SX DT | 1.84 लाख रुपये | 34,969 |
Hyundai Creta SX Tech DT | 1.92 लाख रुपये | 36,449 |
Hyundai Creta SX (O) DT | 2.07 लाख रुपये | 39,306 |
Hyundai Creta SX Tech iVT DT | 2.09 लाख रुपये | 39,776 |
Hyundai Creta SX Tech Diesel DT | 2.15 लाख रुपये | 40,866 |
यह जानकारी आपको कार देखो लोन कैलकुलेटर की मदद से दी गई है। इससे संबंधित फाइनेंस की ज्यादा जानकारी के लिए हुंडई के नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।
Hyundai Creta Knight Edition के फीचर्स
हुंडई क्रेटा के नाइट एडिशन की बात करें, तो यह अंदर और बाहर स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आता है। इसके फ्रंट ग्रिल पर नया ग्लॉस ब्लैक फिनिश मिलता है। साथ ही, आगे और पीछे हुंडई के बैज डार्क क्रोम फिनिश के साथ आते हैं। इस SUV के पहियों पर नया गन मेटल फिनिश और रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स हैं। साथ ही, इसमें ब्लैक-आउट ORVMs, स्किड प्लेट्स, साइड सिल्स, रूफ रेल्स और C-पिलर गार्निश मिलता है। टेलगेट पर Knight Edition का लोगो जोड़ा गया है।
खूबसूरत फिनिश
इसके केबिन के अंदर भी स्पोर्टी ब्लैक फिनिश भी दिया गया है। यह ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और सीट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है। एसी वेंट्स पर कॉन्ट्रास्टिंग रेड फिनिश और सीटों के लिए रेड स्टिचिंग है। नई हुंडई क्रेटा नाइट तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है – एक 1.5-लीटर पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल, 1.4 l Kappa Turbo Petrol Engine के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन 115bhp और 144Nm टार्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 115bhp और 250Nm टार्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जबकि डीजल इंजन वाला वैरियंट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है।
10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
हुंडई क्रेटा 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। यह एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो स्टीयरिंग व्हील के बायीं ओर स्थित है। इंस्ट्रूमेंट पैनल पूरी तरह से डिजिटल है और बीच में स्पीडोमीटर है। दाहिनी ओर इंजन के लिए ईंधन और तापमान गेज के लेवल के लिए इंडिकेटर और उसके बायीं ओर टैकोमीटर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी सपोर्ट, ब्लूटूथ और वायरलेस चार्जिंग हैं।