नई पीढ़ी की BMW 5 Series LWB भारत में हुई लॉन्च, कीमत 72.90 लाख रुपये से शुरू

नई पीढ़ी की BMW 5 Series LWB भारत में हुई लॉन्च, कीमत 72.90 लाख रुपये से शुरू

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Wednesday, July 24, 2024

Updated On: Thursday, December 5, 2024

BMW 5 Series LWB
BMW 5 Series LWB

BMW ने भारत में अपनी नई पीढ़ी की 5 Series LWB (लॉन्ग व्हीलबेस) लॉन्च की है। इस लग्जरी सेडान की शुरुआती कीमत 72.90 लाख रुपये है। यह नई पीश्ती का मॉडल भारतीय बाजार में उपलब्ध हो गया है।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Thursday, December 5, 2024

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने आखिरकार भारत में नई आठवीं पीढ़ी की 5 सीरीज लॉन्च कर दी है। यह सीरीज खास कर लंबे व्हीलबेस (LWB) फॉर्मेट में आती है। सीबीयू रूट से देश में लाए गए बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी की कीमत 72.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह इस साल के अंत में भारत में लॉन्च होने वाली अपकमिंग मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को टक्कर देगी। पहली बार 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी राइट-हैंड ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। यह सिंगल 530Li M स्पोर्ट वैरियंट में उपलब्ध है। बता दें 5 सीरीज LWB की डिलीवरी इस साल सितंबर से शुरू होगी।

BMW 5 Series LWB: डिजाइन

नई 5 सीरीज LWB अपनी साइज से प्रभावित करती है, जो 7 सीरीज को टक्कर देती है। बीएमडब्ल्यू इसे अपनी कैटेगरी में सबसे बड़ी सेडान होने का दावा करती है, जिसकी लंबाई 5,175 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी और व्हीलबेस 3,105 मिमी है। यह अपकमिंग मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी से आगे निकल जाती है, जिसकी लंबाई 5,092 मिमी, चौड़ाई 1,880 मिमी, ऊंचाई 1,493 मिमी और व्हीलबेस 3,094 मिमी है। 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी में अपडेटेड ऑल-ब्लैक किडनी ग्रिल है, जिसे अब गोल्डन बेजेल्स से फ्रेम किया गया है। साइड प्रोफाइल बेहतरीन है, जो स्पोर्ट्स सेडान के बजाय लक्जरी सेडान अधिक दिखती है। यह 18 इंच के स्टार-पैटर्न अलॉय व्हील पर चलता है। इसमें पीछे की तरफ स्लीक रैपअराउंड ट्राई-एलईडी टेललाइट्स सेंटर पर है।

BMW 5 Series LWB: फीचर्स

5 सीरीज एलडब्ल्यूबी का केबिन इंटीरियर आधुनिक है। डैशबोर्ड में इनोवेटिव ट्विन-स्क्रीन सेटअप है, जिसमें 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। दोनों बीएमडब्ल्यू 8.5 ओएस पर रन करता है। इंटीरियर प्रीमियम टैन ब्राउन लेदरेट सीटों से लैस है। एम स्पोर्ट पैकेज में एक स्लीक थ्री-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील जोड़ा गया है। सेंटर कंसोल में ऑल-ब्लैक पियानो फिनिश है।

इसके खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, 360-डिग्री कैमरा, आगे और पीछे दोनों डिब्बों में वायरलेस फोन चार्जिंग, 18-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम हैं। इसके अलावा, आपको मेमोरी फंक्शन, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट और एडवांस्ड लेवल 2 एडीएएस के साथ हवादार फ्रंट सीटें मिलती हैं।

BMW 5 Series LWB: इंजन स्पेसिफिकेशंस

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी को पावर देने के लिए इसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 255 बीएचपी और 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो पीछे के पहियों को पावर भेजता है। इंजन को 48V माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट के साथ जोड़ा गया है, जो 11 हॉर्स और 25 एनएम का अतिरिक्त बूस्ट प्रदान करता है।

जहां तक परफॉर्मेंस की बात है, बीएमडब्ल्यू 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इसमें आपको कई ड्राइव मोड भी मिलते हैं।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।

Leave A Comment

अन्य टेक खबरें